पिछले कुछ सालों में बड़े शहरों में हाउस हेल्पर और मेड्स का कल्चर तेजी से बढ़ा है। खासतौर से जिन घरों में पति पत्नी दोनों वर्किंग हैं वहां बिना मेड और हाउस हेल्पर के एक दिन काटना भी मुश्किल हो जाता है। लोग अपने घर और बच्चों को उन हाउस हेल्पर के सहारे छोड़कर दिनभर काम पर रहते हैं। दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे महानगरों में ये कल्चर बन चुका है। सिंगल फैमिली वाले लोग इस समस्या का सबसे ज्यादा सामना कर रहे हैं। ऐसे में आपको थोडा सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपके घर में कोई हेल्पर रहता है या मेड रहती है तो जान लें कि उसके बारे में आपको कौन-कौन सी चीजें पता होनी चाहिए?
मेड या हेल्पर रखने से पहले करा लें ये जांच
पुलिस वेरिफिकेशन- किसी भी मेड या हेल्पर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। वो मूल रूप से कहां की रहने वाली है या फिर उससे परिवार और पता की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
आधार और स्थायी निवास पता करें- आप जिसे भी अपने घर में काम के लिए रख रहे हैं उसका स्थाई निवास का कोई प्रमाण साथ रखें। आधार कार्ड की कॉपी रखें। फोन नंबर और लोकल पता भी जान लें।
कैमरा लगाएं- आजकल सीसीटीवी कैमरा की सुविधा है। इसलिए जब भी घर में कोई मेड या हाउस हेल्पर रखें तो कैमरा जरूर लगवा लें। इससे आप उसकी दिनभर की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। ऐसे कैमरे भी आते हैं जिन्हें आप ऑफ कर सकते हैं।
कीमती चीजों को लॉक रखें- घर में अगर कैश या ज्वैलरी रखते हैं तो उसे लॉकर में रखें। अपनी जरूरी और कीमती चीजों को किसी अलमारी में बंद करके रखें। इससे किसी वारदात की संभावनाएं कम होती हैं।
संस्था की जानकरी जुटाएं- अगर आप किसी वेबसाइट या संस्था के जरिए मेड रख रहे हैं तो उस साइट के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें। कई बार फर्जी साइट्स बनाकर चोरी को अंजाम दिया जाता है। किसी भी अन-रजिस्टर्ड संस्था या कंपनी से हेल्पर न रखें।
किसी दूसरे को घर में न आने दें- नौकर किसी को अपना रिश्तेदार बताकर आपके घर ला रहा है तो ऐसा भूलकर भी न करें। इसकी अनुमति देने से आप मुश्किल में फंस सकते हैं। इस बहाने किसी घटना को अंजाम देने की फिराक हो सकती है।
घर की चाबी न दें- कई बार लोग मेड को घर की चाबी दे देते हैं। ऐसा भूलकर भी न करें। इससे आपके घर में चोरी की संभावना बढ़ जाती है। नौकर के सामने कभी कोई अलमारी न खोलें और कीमती सामान को नजरों से दूर रखें।