
भगवान शिव के भक्त महाशिवरात्रि के त्योहार को धूम-धाम के साथ मनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल भर भोलेनाथ के तमाम भक्त इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आप भी इस दिन अपने रिश्तेदारों को या फिर दोस्तों को या फिर जान-पहचान के लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं।
1. जगह-जगह में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार।
ॐ से ही होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं
3. हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
4. शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
5. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं
6. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उन शिव जी के चरण में,
बने उन शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
7. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
8. अकाल मृत्यु वो मरे,
जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
9. आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं