Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. महाकुंभ के टेंट विला में मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा, टीवी से लेकर ब्लोअर तक 24 घंटे मिलेगी सर्विस

महाकुंभ के टेंट विला में मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधा, टीवी से लेकर ब्लोअर तक 24 घंटे मिलेगी सर्विस

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों और पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने पूरा का पूरा एक शहर बसा दिया है। इसे टेंट सिटी नाम दिया गया है। टेंट सिटी के विलाज में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। जानिए टेंट सिटी से जुड़ी पूरी जानकारी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 01, 2025 12:28 IST, Updated : Jan 01, 2025 12:29 IST
महाकुंभ टेंट सिटी
Image Source : SOCIAL महाकुंभ टेंट सिटी

Kumbh Mela 2025: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं और होटल या रुकने की टेंशन हो रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचने वाले लाखों लोगों के लिए IRCTC की ओर से खास टेंट सिटी बनाया गया है जहां अलग अलग सुविधाओं वाले टेंट में ठहरने की व्यवस्था की गई। टेंट सिटी में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। यहां खास लग्जरी टेंट भी हैं जिनमें फाइव स्टार होटल वाली सारी लग्जरी सुविधाएं आपको मिलेंगी। जानिए टेंट विटाज में कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत और उनके ठहरने के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार टेंट सिटी बनाई है। जिसमें कई तरह की सुविधाओं वाले लग्जरी टेंट भी तैयार किए गए हैं। आप इन टेंट कीबुकिंग करा सकते हैं और इस ऐतिहासिक और यादगार समारोह के साक्षी बन सकते हैं।

कहां बना है महाकुंभ का टेंट सिटी

टेंट सिटी को प्रयागराज के नैनी में सेक्टर 25 अरैल रोड पर स्थापित किया गया है। टेंट सिटी  त्रिवेणी संगम से करीब 3.5 किलोमीटर दूर है। टेंट सिटी से घाटों तक पहुंचने के लिए खास सुविधाएं भी दी गई हैं।

महाकुंभ टेंट विला में क्या सुविधाएं मिलेंगी

आईआरसीटीसी की ओर से टेंट सिटी में सुपर डीलक्स टेंट हाउस हैं और विला टेंट हाउस भी हैं। इन टेंट में रुकने वालों को बाथरूम में चौबीस घंटे गर्म पानी की सुविधा दी गई है। टेंट को गर्म रखने के लिए रूम ब्लोअर मिलेंगे। टेंट में बेड लिनन, टॉबल और टॉयलेटरीज भी दी जाएंगी। टेंट के किराए में खाना भी शामिल है। विला टेंट में रहने वाले लोगों को अलग से बैठने की एक आरामदायक जगह भी दी जाती है जहां वो बैठकर टीवी देख सकते हैं। टेंट में रुकने वालों के लिए टेंट सिटी में सीसीटीवी की सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, चौबीस घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध है।

महाकुंभ में सुपर डीलक्स टेंट का किराया कितना है?

अगर आप सुपर डीलक्स टेंट में रुकते हैं तो इसके लिए आपको एक दिन रात का किराया ₹18000 चुकाना होगा। अगर विला में रुकने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए 24 घंटे का किराया ₹20000 रखा गया है। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में बुकिंग कराने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा।

महाकुंभ टेंट की बुकिंग कैसे कराएं

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी की बुकिंग अपने हिसाब से करा सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर इसका अलग से प्रचार किया जा रहा है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement