Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. महाकुंभ 2025: टेंट सिटी में मिलेंगी सारी लग्जरी सुविधाएं, जानें कहां से करनी होगी बुकिंग और कितनी होगी 1 रात की कीमत

महाकुंभ 2025: टेंट सिटी में मिलेंगी सारी लग्जरी सुविधाएं, जानें कहां से करनी होगी बुकिंग और कितनी होगी 1 रात की कीमत

Mahakumbh 2025: साल 2025 में महाकुंभ लगने जा रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। अगर आप भी कुंभ में स्नान करना चाहते हैं तो जान लें यहां रुकने की क्या है व्यवस्था, टेंट सिटी का किराया और क्या हैं लग्जरी सुविधा?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published on: November 22, 2024 10:19 IST
महाकुंभ प्रयागराज 2025- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL महाकुंभ प्रयागराज 2025

भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है महाकुंभ। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) 'महाकुंभ ग्राम' और आईआरसीटीसी टेंट सिटी (IRCTC Tent City) लगाने वाली है। अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे हैं और महाकुंभ में लगने वाले टेंट सिटी में रुकना चाहते हैं तो जान लें टेंट सिटी में आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी। टेंट सिटी के लिए कहां से बुकिंग कराएं और 1 रात ठहरने का कितना किराया लगेगा?

महाकुंभ ग्राम और टेंट सिटी में होंगी ये सुविधाएं

महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में पर्यटकों को डीलक्स टेंट और प्रीमियम टेंट में रुकने की सुविधा मिलेगी। जिसमें चौबीसों घंटे सुरक्षा रहेगी। ये टेंट आग प्रतिरोधी टेंट हैं जिन्हें श्रद्धालुओं के आराम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां रुकने वालों को डाइनिंग हॉल में बुफे और खानपान से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। मेडिकल सुविधा मिलेगी। आसपास घूमने ले लिए और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सर्विस मिलेगी। यहां बैटरी गाड़ियों से आप आसपास जा सकते हैं। दैनिक सांस्कृतिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन होता रहेगा। यहां योग / स्पा / बाइकिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी।

Mahakumbh Tent City

Image Source : SOCIAL
Mahakumbh Tent City

महाकुंभ 2025 टेंट सिटी के लिए कहां से कराएं बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी तारीख के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की ओर से शाही स्नान की तारीखें भी दी गई हैं। आप यहां से आसानी से टेंट सिटी के लिए बुकिंग कर सकते हैं। 

महाकुंभ 2025 टेंट सिटी का खर्चा और किराया

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसमें डीलक्स, प्रीमियम, डीलक्स ऑन शाही स्नान, प्रीमियम ऑन शाही स्नान की चार श्रेणी बनाई गई हैं। जिसमें-

सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occcupancy)

  • डीलक्स रूम-  10,500 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम- 15,525 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 16,100 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 21,735 (ब्रेकफास्ट शामिल)

डबल ऑक्यूपेंसी (Double Occcupancy)

  • डीलक्स रूम-  12,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम- 18,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 20,000 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल)
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 30,000 (ब्रेकफास्ट शामिल)

एक्स्ट्रा बेडिंग (Extra Bed)

  • डीलक्स रूम-  4,200 रुपए 
  • प्रीमियम रूम- 6,300 रुपए
  • डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 7,000
  • प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 10,500

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement