Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बारिश में कौन से जूते पहन सकते हैं? जानें फिसलने से बचने के लिए क्या करें

बारिश में कौन से जूते पहन सकते हैं? जानें फिसलने से बचने के लिए क्या करें

footwear for rainy season: मानसून के मौसम में हर किसी की ये टेंशन रहती है कि कहीं बारिश के कारण महंगे जूते खराब न हो जाएं, आइए जानते हैं बारिश होने पर कौन से जूते पहनने चाहिए?

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jul 12, 2023 7:13 IST, Updated : Jul 12, 2023 7:13 IST
What shoes are good for rain
Image Source : FREEPIK What shoes are good for rain

बरसात के मौसम में सड़कें पानी से लबालब भर जाती हैं लेकिन फिर भी रोजमर्रा के काम भी करने पड़ते हैं और ऑफिस भी जाना होता है। ऐसे में कई लोगों की ये दिक्कत रहती है कि बारिश के मौसम मे उनके महंगे महंगे जूते पानी से खराब हो सकते हैं, इसके साथ ही फिसलने का डर भी रहता है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि बारिश के मौसम में आपको किस तरह के जूते पहनकर निकलना चाहिए (Which type of shoes wear in rainy season) ताकि आप फिसलने से भी बच सकें और आपके महंगे जूते भी खराब न हों। 

बारिश में कौन सा जूता बेहतर होता है? (What type of shoe is best for rain)

PVC के लोफर्स

बाटा, decathlon और लिबर्टी जैसे ब्रांड्स मानसून के मौसम में ऑफिस जाने के लिए पहने जाने वाले जूते लॉन्च करते हैं। ये जूते देखने में स्टाइलिश लगते हैं और बारिश के मौसम में आपको फिसलने से भी बचाएंगे। इन जूतों का मैटेरियल पीवीसी से बना होता है ऐसे में ये बरसात के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं।  लोफर्स में स्लिप-ऑन क्लोजर होता है जो स्टाइल के साफ कंफर्टेबल भी है।

वॉटरप्रूफ बूट्स (Waterproof Boots)

बारिश के मौसम में कहीं कहीं पर पानी काफी ज्यादा भर जाता है तो ऐसी जगहों पर आप वॉटरप्रूफ बूट्स पहन सकते हैं। वॉटरप्रूफ बूट्स की लंबाई अच्छी होती है ऐसे में जहां पानी ज्यादा हो वहां भी आप इन्हें पहनकर आराम से चल सकते हैं। वॉटरप्रूफ होने के कारण इनमें पानी नहीं जाता है। मानसून के मौसम में कई बड़े ब्रांड्स ऐसे बूट्स बनाते हैं। 

स्किम्मर शूज

स्किम्मर शूज लाइटवेट और फ्लेक्सीबल होते हैं। रबर और लेदर के बने ये जूते बारिश के मौसम में फिसलने से बचाते हैं। 

बारिश में फिसलने से बचने के लिए क्या करें

  1. बारिश के मौसम में चलते हुए ये जरूर देखें कि कीचड़-काई न हो। काई जमी होने पर फिसलने का डर बढ़ जाता है।
  2. बारिश के मौसम में घिसे हुए सोल की चप्पल और जूते नहीं पहनने चाहिए वरना फिसल सकते हैं।
  3. बारिश के मौसम में मोटे तले वाला फुटवियर ही पहनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कुकर में खाना बनाते वक्त सीटी से पानी के साथ बहती है दाल, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो 

आंतों में फंसी गंदगी को निकाल बाहर करेंगे ये 5 नुस्खे, पेट संबंधी समस्याएं होंगी दूर

वेट लॉस करने के लिए खाएं जौ का दलिया, जानें इसे बनाने की रेसिपी और खाने के फायदे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement