Janmashtami 2022 Wishes: पूरे देश में जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासकर, वृंदावन, बरसाना, मथुरा और द्वारका में जन्माष्टमी की धूम खूब देखने को मिलती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। हालांकि, इस बार जन्माष्टमी की सही तिथि को लेकर लोग कंफ्यूजन में हैं। जहां कुछ लोग 18 अगस्त तो वहीं कुछ 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे।
लेकिन आपको बता दें कि जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को मनाई जाएगी मगर कुछ ज्योतिष के अनुसार, 19 अगस्त को उदया तिथि है इसलिए इस दिन भी जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इस दिन भक्त पालकियों को सजाते हैं और भगवान को चढ़ाने और उनके आगमन का जश्न मनाने के लिए छप्पन भोग भी बनाते हैं। ऐसे में इस पावन अवसर को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं।
इन प्यार भरे संदेशों से दें शुभकामनाएं
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी 2022
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया
ये भी पढ़ें -
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन मशहूर राधा-कृष्णा गानों के साथ मनाएं जन्माष्टमी
Janmashtami 2022 Date: कब है श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Janmashtami 2022: मेहनत के बाद भी हाथ में नहीं टिकता पैसा तो जन्माष्टमी के दिन करें ये खास उपाय, होगी धन की बरसात