Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. जली कढ़ाई को साफ करने का सीक्रेट, मिनटों में नई जैसी चमकने लगेगी काली कढ़ाई

जली कढ़ाई को साफ करने का सीक्रेट, मिनटों में नई जैसी चमकने लगेगी काली कढ़ाई

How To Clean Burn Kadhai: किचन में चमचमाते हुए बर्तन सभी को अच्छे लगते हैं, लेकिन कई बार गलती से कढ़ाई या दूध वाला पैन जल जाता है। जले बर्तन को साफ करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको जली कढ़ाई को साफ करने की मैजिक ट्रिक बता रहे हैं, जिससे मिनटों में कढ़ाई साफ हो जाएगी।

Written By: Bharti Singh
Published on: March 19, 2024 18:06 IST
जली कढ़ाई कैसे साफ करें- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जली कढ़ाई कैसे साफ करें

अक्सर लोग गैस पर दूध उबालने के लिए रखते हैं और भूल जाते हैं। कई बार पूरी बनाने या कुछ फ्राई करने के बाद कढ़ाई जल जाती है। जले हुए काले बर्तनों को साफ करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। एक बार जला हुआ तेल किसी बर्तन पर चिपक जाए तो उसे निकालने के लिए घंटों रगड़ना पड़ता है। अगर बर्तन ठंडा हो जाए तो ये काम और भी मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर गृहणी बर्तनों के कालेपन से परेशान रहती है। कई बार कामवाली भी बर्तनों को इतना साफ नहीं मांजती हैं। ऐसे में अगर कभी आपकी कढ़ाई या पैन जल जाए तो उसे मिनटों में साफ कर सकते हैं। जानिए जली कढ़ाई को कैसे साफ करते हैं?

जली कढ़ाई को साफ करने का सीक्रेट

  • सबसे पहले जली हुई कढ़ाई या किसी भी बर्तन को फुल पानी से भर लें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।

  • गर्म पानी से जली हुई कढ़ाई में सिर्फ चम्मच की मदद से परत को हटाने की कोशिश करें।

  • इस तरह से काफी चिकनाई छूट जाएगी। पानी को खूब अच्छी तरह से उबलने देना है और इसे 5 मिनट तक उबाल लें।

  • अब पानी को ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें और कलछी या चम्मच से हल्का खुरचते हुए साफ करें।

  • अब आपको एक सैंड पेपर लेना है जो घरों में कई बार पड़े होते हैं या मार्केट से सस्ते में मिल जाते हैं।

  • अब इसमें से एक टुकड़ा लेकर जली हुई कढ़ाई पर रगड़ते हुए साफ करें और छोड़ा बर्तन धोने वाला सोप लगा लें।

  • इससे थोड़ा रगड़ने पर ही कढ़ाई अच्छी तरह से साफ हो जाती है और नई जैसी दिखने लगेगी।

  • अगर आपके पास सैंड पेपर नहीं है तो आप पुराने इस्तेमाल किए हुए फॉयल पेपर का भी उपयोग कर सकते हैं।

  • फॉयल पेपर की मदद से भी जले हुए बर्तनों को आसानी से साफ किया जा सकता है।

पोहा की नमकीन के सामने सारी नमकीन फेल हैं, होली पर बनाकर खाएं, बच्चे-बड़े सभी चाव से खाएंगे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement