Monday, October 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बलगम और माइग्रेन के साथ इन गंभीर समस्याओं में जलनेति दिलाता है राहत, जानें इसे कैसे करते हैं?

बलगम और माइग्रेन के साथ इन गंभीर समस्याओं में जलनेति दिलाता है राहत, जानें इसे कैसे करते हैं?

जलनेति में पानी से नाक की सफाई की जाती है, जिससे आपको साइनस, सर्दी- जुकाम, प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इसे करने से आप कई रोगों से मुक्ति पा सकते हैं

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: February 23, 2023 14:28 IST
Jal Neti - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Jal Neti

योग प्राचीन काल से ही भारत में बेहद प्रचलित है। योग व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाता है। योग में कई ऐसी क्रियाएं हैं, जिसे करने से गंभीर से गंभीर बीमारियां दूर हो जाती है। उन्हीं में से एक प्रक्रिया है जलनेति। जलनेति में पानी से नाक की सफाई की जाती है, जिससे आपको साइनस, सर्दी- जुकाम, प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इसे करने से आप कई रोगों से मुक्ति पा सकते हैं और अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।आइए जानते है जल नेति से होने वाले फायदों के बारे में।

ऐसे करते हैं जलनेति

इस योग क्रिया को नाक में पानी डालकर किया जाता है। इस योग प्रक्रिया के दौरान आप आराम से बैठ जाएं और लंबी गहरी सांस खींचें। अब एक नाक के अंदर पानी डालें और दूसरे साइड से इस पानी को बाहर निकालें।  यह प्रक्रिया बारी-बारी से नाक के दोनों छेद में की जाती है। यह योग क्रिया अभ्यास करते करते सही तरीके से आने लगती है। जब आप सही तरीके से इसे करने लगेंगे तो आपको सांस लेने में कोई समस्या नहीं होगी। जैसे ब्रश की मदद से दांत साफ होते हैं, वैसे ही जलनेति में पानी की मदद से नाक साफ की जाती है

बलगम होता है दूर

जलनेति करने से आपकी नाक साफ़ रहती है। इसे हफ्ते में 2 बार करने से आपकी सेहत भी सही रहती है।यह योग क्रिया उन लोगों को ज़रूर करनी चाहिए जो लोग सांस की समस्या से पीड़ित हैं। अस्थमा रोगियों के लिए यह योग निति काफी फायदेमंद मानी जाती है। इस क्रिया से अस्थमा के रोगियों को सांस लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। जलनेति क्रिया को नियमित करने वाले व्यक्ति आंख, कान और नाक के संक्रमण से बचे रहते हैं। इसकी मदद से नाक के बलगम के साथ-साथ बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं, जिससे कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

 

नसों से कोलेस्ट्रॉल को खींचकर बाहर निकालता है ये अजीब सा दिखने वाला फल, इन बीमारियों में भी है फायदेमंद

 

माइग्रेन की समस्या होती है दूर

अगर आपका भी सिर हमेशा दर्द होते रहता है और माइग्रेन घेर लेता है, तो इसके लिए आप दवाई की बजाय जलनेति ट्राई कर सकते हैं। माइग्रेन से राहत पाने के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें साइनसाइटिस से भी छुटकारा मिल सकता है।

सुबह दूध में केला और खजूर मिलाकर पीने से मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे, सेहत होगी दुरुस्त

गाजर का जूस इन परेशानियों से दिलाएगा राहत, मिलेंगे गजब के फायदे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement