Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. रात में मोबाइल फोन को सिर के पास रखकर सोना हो सकता है खतरनाक, लंबी है नुकसान की लिस्ट

रात में मोबाइल फोन को सिर के पास रखकर सोना हो सकता है खतरनाक, लंबी है नुकसान की लिस्ट

मोबाइल फोन से रेडिएशन निकलता है जिससे लोगों के दिमाग पर असर पड़ता है। इसलिए रात में सोते समय फोन को दूर रखना चाहिए। रात में मोबाइल फोन साइलेंट कर दें। अलार्म के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें।

Edited By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Oct 11, 2022 19:56 IST, Updated : Oct 11, 2022 19:56 IST
रात में मोबाइल फोन को सिर के पास रखकर सोना हो सकता है खतरनाक
Image Source : SOURCED रात में मोबाइल फोन को सिर के पास रखकर सोना हो सकता है खतरनाक

Highlights

  • मोबाइल में खतरनाक रेडिएशन निकलते हैं
  • बिस्तर से कम से कम 3 फीट की दूरी पर रखें फोन

रात के सोते समय अधिकतर लोग मोबाइल फोन खुद से पास रखना पसंद करते हैं। या तो मोबाइल फोन तकिये के पास नीचे रखते है या फिर बिस्तर के साथ रखते हैं। इसके कई कारण है लोग रात में फोन का इस्तेमाल करते हैं और फिर पास ही रखकर सो जाते हैं, कुछ लोग अलार्म के कारण फोन को पास रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन का असर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

 
बहुत से लोगों को मॉर्निंग में सिर दर्द होता है, चिरचिरे रहते हैं, आंखों में दर्द होता है लेकिन उन्हें एहसास नहीं होता है कि ये मोबाइल फोन की वजह से होता है। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप फोन साइड में रखकर सोते हैं तो इससे क्या क्या नुकसान हो सकता है, सोते समय मोबाइल फोन कितना दूर होना चाहिए, रात में फोन चलाने की लत को कैसे छोड़ सकते हैं और WHO का इस बारे में क्या कहना है।

कहीं आपका कोई अपना तो नहीं है डिप्रेशन का शिकार, जानें इसके लक्षण और उपाय

कैसे खतरनाक होता है मोबाइल फोन

मोबाइल फोन में हानिकारक रेडिएशन होते हैं जो लगातार निकलते रहते हैं। इसका असर लोगों के दिमाग के लिए नुकसानदायक होता है जैसे सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और भी कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होती है। आइए जानते हैं कि फोन रेडिएशन ये क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।
 
मोबाइल फोन रेडिएशन इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जुड़ा होता है। मोबाइल फोन से जो नीली रोशनी निकलती है जिससे नींद आने वाले हार्मोन को नुकसान पहुंचता है। इसे मेलाटोनिक कहते हैं। ये बॉडी क्लॉक को बाधित करता है जिससे सोने में परेशानी होती है।

Blood Sugar Tips: शुगर लेवल अचानक हो जाता है हाई तो इन बातों का खास रखें ध्यान

सोते समय मोबाइल फोन को कितना दूर रखना चाहिए

मोबाइल फोन को अपने बिस्तर से कम से कम तीन फीट की दूरी पर रखकर खतरनाक रेडिएशन से बचा जा सकता है। रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक फील्ड की ताकत मोबाइल फोन से जुड़ी होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) का कहना है कि फोन से निकलने वाली आरएफ रेडिएशन से मस्तिष्क कैंसर होने की संभावना हो सकती है।
 
अगर आप मोबाइल फोन की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रात के समय अपना फोन साइलेंट कर दें। अलार्म के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें। साथ ही फोन चलाने की जगह किताब पढ़ना शुरू कर दें। किताब पढ़ने की आदत अच्छी होती है और इससे आपको समय पर नींद आ जाती है।

Increase Hemoglobin Fast: इन चीजों को डाइट में करें शामिल, शरीर में कभी नहीं होगी हीमोग्लोबिन की कमी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement