Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. धूप सेंकने का सही समय क्या है? जानें विटामिन डी पाने के अलावा सेहत के लिए इसके खास फायदे

धूप सेंकने का सही समय क्या है? जानें विटामिन डी पाने के अलावा सेहत के लिए इसके खास फायदे

धूप लेने का सही समय: ज्यादातर लोगों को धूप सेंकने का सही मालूम नहीं होता। ऐसे में उन्हें इसकी कमी से कई बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: November 25, 2022 7:35 IST
sun_light_benefits- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK sun_light_benefits

अगर आप उन लोगों में हैं जो कि सुबह देर से उठते हैं तो, आप अपने शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि सुबह देर से उठने से आप सूर्य की रोशनी से मिलने वाले उन लाभों से बचे रह जाते हैं, जो कि आपको कई बीमारियों से बचाव में मदद करती है। जी हां, अगर आप सुबह कि धूप लेते (sunlight benefits of health) हैं तो आपको डिप्रेशन और हड्डियों से जुड़ी बीमारियां कम परेशान करेंगी। साथ ही ये आपके शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमेंद होगा। तो, आइए जानते हैं सुबह धूप लेने का सही समय।

धूप लेने का सही समय-Which time is best for sunlight

धूप सेंकने का सबसे सही समय है सुबह के 8 बजे (8 am sunlight is good for health) या इससे पहले वाली धूप। दरअसल, सुबह के 8 बजे वाली धूप शररी के लिए बहुत फायदेमंद होती है। साथ ही इस समय वातावरण में प्रदूषण कम होता है, जिससे धूप की रोशनी और सेहतमंद होती है। तो, आपको सुबह 8 बजे की या इससे पहले वाली धूप में 25 से 30 मिनट बैठना चाहिए, जिससे आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

दुनिया की आधी आबादी को है मुंह की ये बीमारियां, WHO ने कहा 350 करोड़ लोग हैं इनके शिकार

 सेहत के लिए धूप सेंकने के फायदे -Sunlight benefits in hindi

1. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

सूरज की रोशनी में मौजूद यूवी रेज नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाने में मदद करता है जो वैसोडिलेटर है। यानी कि ये आपके ब्लड सर्कुलेश में सुधार करता है, ऑक्सीजन में सुधार करता है, प्लस रेट को कम करता है और ब्लड शुगर मैनेज करने में मदद करता है।

2. शरीर को हेल्दी रखता है

सूरज की रोशनी से निकलने वाला लाल स्पेक्ट्रम हमारे माइटोकॉन्ड्रिया को हेल्दी रखता है और हमारी ऊर्जा को बढ़ाता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। 

 वर्क फ्रॉम होम में डाइट को लेकर रखें खास ध्यान, जानिए कैसा होना चाहिए आपका डाइट प्लान

3. मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद

हर दिन कुछ धूप में बैठने से आप खुशी महसूस कर सकते हैं। दरअसल, ये न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी बनाते हैं जो चिंता, अवसाद आदि को कम करके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। 

4. नींद अच्छी आती है

धूप आपकी नींद की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद कर सकती है। यह हमारे सर्कडियन लय को ठीक करता है और हमारा शरीर उजाले से मेलाटोनिन बनाता है जो कि नींद को बेहतर बनाने में मददगार है। 

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement