Independence Day Decoration : इस बार स्वतंत्रता दिवस कुछ और भी खास होने वाला है। 15 अगस्त, 2022 को देश को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस साल हम देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम घर का ऑफिस में कुछ न कुछ सजावट जरूर करते हैं। तो ये हैं कुछ यूनीक आइडिया जो आपकी सजावट में चार चांद लगा देंगे।
तीन रंग के गुब्बारों से डेकोरेशन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप गुब्बारों का इस्तेमाल करके सजावट कर सकते हैं। यह स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन डेकोरेशन है। आप इस डेकोरेशन के लिए हरे, सफेद और नारंगी रंग के गुब्बारें फुलाकर ऑफिस का मीटिंग हॉल, कैंटीन, गेट आदि और घर की बालकनी, टेरेस और हॉल में तिरंगे के आकार में सजा सकते हैं। डेकोरेशन के लिए गुब्बारें एक बेहतरीन विकल्प है।
तीन रंग के दुपट्टे से डेकोरेशन
इस दिन को खास बनाने के लिए आप डेकोरेशन के लिए सफेद, हरे और नारंगी रंग के दुपट्टे या डेकोरेटिव क्लॉथ का यूज कर सकते हैं। कपड़े से की हुई डेकोरेशन भी बहुत ही प्यारी लगती है। आप इस डेकोरेशन को अपने घर और ऑफिस में कर सकते हैं। डेकोरेशन को अच्छा लुक देने के लिए दुपट्टे को छोटे-छोटे शीशों से सजाकर और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।
तीन रंग के लाइटिंग
कोई भी त्यौहार हो हम लाइटिंग का यूज जरूर करते हैं। इस मौके में भी आप लाइटिंग का इस्तामाल कर सकते हैं। रात में रंग बिरंगी लाइटिंग बेहद खूबसूरत लगती है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंगों की लाइट्स से घर और ऑफिस को सजा सकते हैं।
फूल
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप लाइट्स के साथ-साथ उसी रंग के आर्टिफिशियल फूलों की माला से भी डेकोरेशन कर सकते हैं।
फ्लैग
दीवारों को फ्लैग लुक देने के लिए आप ट्राई कलर के फ्रेम या पेटिंग्स का यूज भी कर सकते हैं।
रंगोली
घर में तिंरगे से मैच करते रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं जिसके डिजाइन्स आप यहां से ले सकती हैं।