Independence Day 2022 Wishes: 15 अगस्त 1947 को हिन्दुस्तान अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। जिसके बाद से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के नाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं भारत सरकार ने 'हर घर तिरंगा अभियान' की घोषणा की और सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर को तिरंगे में बदलने का भी आग्रह किया।
ऐसे में आजादी के इस खास मौके पर अगर आप अपने प्रियजनों को बेहतरीन देशभक्ति शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है क्योंकि आज हम आपके लिए देशभक्ति संदेश लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
स्वतंत्रता दिवस 2022 के कोट्स :
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिन में जान हैं..!!
जय हिंद
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं अपनी मातृभूमि भारत को सलाम करता हूं,
आज मैं जो भी हूं,
जहां भी हूं,
इसी की वजह से हूं।
आइए हम अपने प्यारे देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर क़ुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिंदुस्तानी है।
जब आंख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आंख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही, लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
Independence Day Decoration: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं घर और ऑफिस, देशभक्ति के रंग में डूब जाएगा देखने वाला
स्वतंत्रता के 75वें साल पर स्पेशल दिखने के लिए पहनें ये ट्रेंडी आउटफिट्स, आजादी के रंग में डूबे आएंगे नजर
Independence Day Decoration : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे सजाएं घर और ऑफिस