
कभी-कभी आपके और आपके पार्टनर के बीच में झगड़ा हो जाना, आम बात है। लेकिन अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच में हर दूसरे दिन लड़ाई-झगड़ा या फिर बहस हो रही है, तो ये फैक्टर आपके रिश्ते को धीरे-धीरे इतना ज्यादा कमजोर बना सकता है कि बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है। अगर आप अपने रिश्ते में सुकून लाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती हैं।
गुस्से पर काबू पाना बेहद जरूरी
किसी भी लड़ाई-झगड़े को सुलझाने के लिए दिमाग का शांत होना बेहद जरूरी होता है। गुस्सा बनती हुई बात को भी बिगाड़ सकता है। इसलिए अगर आप अपने रिश्ते को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो आपको अपने गुस्से पर काबू पाना सीखना पड़ेगा। अपने पार्टनर को गुस्से में आकर बुरी-भली बात सुनाने की जगह, थोड़ी देर के लिए चुप्पी साध लेने में ही समझदारी है।
बातचीत करने का सही समय
झगड़े के तुरंत बाद बात करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच का झगड़ा बढ़ सकता है। हालांकि, झगड़े को सुलझाने के लिए बातचीत करना बेहद जरूरी है। कुछ लोग झगड़े के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए बातचीत करना ही बंद कर देते हैं जिसकी वजह से पार्टनर्स के बीच में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। झगड़े या फिर बहस के कुछ घंटे बाद आपको अपने पार्टनर से बातचीत कर लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
तय करें अपनी प्रथमिकता
अगर झगड़े के बाद दोनों में से कोई भी पार्टनर झुकने को तैयार नहीं है, तो आपको बता दें कि ये ईगो आज नहीं तो कल रिश्ते के टूटने की वजह बन सकती है। रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों ही पार्टनर्स को कभी-कभी समझौता करना पड़ सकता है। अगर आपकी प्रथमिकता आपका पार्टनर है, तो आपको कभी-कभी झुकने से परहेज नहीं करना चाहिए।