होली के मौके पर लोगों में जमकर एक - दूसरे को गुलाल लगाया और अलग-अलग पकवानों का स्वाद चखा। लेकिन लोग होली के नशे में इतना ज़्यादा खा लेते हैं जिससे उनका हाज़मा बिगड़ जाता है। इनतले-भुने और स्वादिष्ट पकवानों से आपके पाचन-तंत्र पर बुरा असर पड़ता है और इसके सेवन से आपको पेट की दिक्कतें हो सकती हैं जैसे, गैस, अपच, लूज मोशन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर होली पर आपके सामने भी ऐसी कोई परेशानी आती है तो ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू उपाय जिनकी मदद से आपको जल्दी राहत पहुंच सकती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में जो आपको राहत देने में मदद कर सकती हैं।
अदरक
अदरक में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है साथ ही ये पेट के दर्द में काफी आराम पहुंचता है। इसके लिए पहले अदरक का पाउडर बना लें। उसके बाद एक चम्मच पाउडर को एक गिलास दूध में मिलाकर सेवन करें। इससे पेट की समस्या में काफी राहत मिलती है।
केले
केले में पेक्टिन की काफी अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि लूज मोशन जैसी समस्याओं में काफी कारगर है। इसके अलावा केले में पोटैशियम भी पाया जाता है जो सेहत के लिहाज से काफी लाभदायक है।
पुदीना
पुदीना हमारे पाचन-तंत्र को ठीक रखने और पेट में ठंडक बनाए रखने के लिए काफी असरदार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो अपच, बदहजमी जैसी दिक्कतों को दूर करने में मदद कर सकता है।
दही
दही भी हमारे पेट को ठंडक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसके सेवन से पाचन-तंत्र को काफी मजबूती मिलती है। अगर होली के मौके पर पकवान खा लेने की वजह से आपका पेट खराब हो जाए तो ऐसे में आप दही का सेवन कर सकते हैं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका पेट की ऐंठन-मरोड़, गैस जैसी दिक्कतों में काफी मददगार होता है साथ ही यह लूज मोशन की समस्या में भी काफी लाभदायक होता है।