Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बढ़ते मोटापे से हैं परेशान तो वजन कम करने के लिए लाइफ स्टाइल में करें बदलाव, इस चीज़ को भूलकर भी न खाएं

बढ़ते मोटापे से हैं परेशान तो वजन कम करने के लिए लाइफ स्टाइल में करें बदलाव, इस चीज़ को भूलकर भी न खाएं

वजन कम करने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा। चलिए जानते हैं वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 02, 2024 6:30 IST, Updated : Dec 02, 2024 6:30 IST
 how to lose weight
Image Source : SOCIAL how to lose weight

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी मे लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। बिगड़ती जीवनशैली में खराब खानपान, एक्सरसाइज़ की कमी, नीदं की कमी, ज़्यादा काम और स्ट्रेस आपको मोटापे की तरफ ढकेलता है। यानी इन दिनों ज़्यादातार लोग बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं। ऐसे में लोग अक्सर अपने वजन को कम करने के उपाय तलाश करते रहते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे सुझाव जिन्हें फॉलो करने से आप हफ्ते भर में अपने शरीर को हल्का महसूस करेंगे। वजन कम करने के लिए आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा। चलिए जानते हैं वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए।

वजन कम करने के लिए ये तरीके आज़माएं:

  • अच्छी नींद लें: यदि आप अच्छी नींद नहीं ले रहे हैं तो आप कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। जो लोग कम सोते हैं या फिर समय पर नहीं सोते उनका वजन काफी तेजी से बढ़ता है। इसलिए अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है। 

  • पानी ज़्यादा पिएं: वजन कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। पानी डिहाइड्रेशन से बचाता है। पानी खाना पचाने में मददगार होता है। 

  • चीनी से बनाएं दूरी: अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी डाइट से चीनी को बाहर का रास्ता दिखाएं। चीनी का ज़्यादा सेवन मोटापे को तेजी से बढ़ाता है। इसलिए अपनी डाइट में शुगर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। 

  • खूब करें एक्सरसाइज़: वजन कम करने के लिए अच्छी डाइट के साथ आपका एक्सरसाइज़ भी अच्छा होना चाहिए। सिर्फ अच्छी डाइट से आप वजन नहीं कम कर सकते हैं। एक्सरसाइज़ करने से न केवल आपका वजन कम होगा बल्कि ढेरी धीरे आपकी बॉडी भी टोंड होगी।

  • जंक फूड से बनाएं दूरी: वजन बढ़ाने में जंक फूड का सबसे बड़ा हाथ होता है। जंक फूट और मोटापे का गहरा नाता है। यह हमारे शरीर में जाकर हमारे मेटाबॉलिज्म को खराब करता है। जंक फूड से शरीर में चर्बी और बैड फैट बढ़ता है। 

  • प्रोटीन और फाइबर का सेवन: वजन कम करने के दौरान आपको अपने खाने में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। प्रोटीन और फाइबर लेने से आप बिना कमजोरी के वजन घटा सकते हैं। फाइबर से डाइजेशन सिस्टम सही रहने के साथ पेट भी साफ हो जाता है। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement