Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दोस्तों और घर वालों से हैं दूर तो इन मैसेजेस के ज़रिए भेजें ईद ए मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

दोस्तों और घर वालों से हैं दूर तो इन मैसेजेस के ज़रिए भेजें ईद ए मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाते है। इस साल यह त्योहार 16 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। बता दें, यह खास दिन यह पैगेंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 16, 2024 10:07 IST, Updated : Sep 16, 2024 10:08 IST
Eid Milad Un-Nabi Mubarak quotes- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Eid Milad Un-Nabi Mubarak quotes

मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाते है। इस साल यह त्योहार 16 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। बता दें, यह खास दिन यह पैगेंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद द्वारा दिए गए उनकी शिक्षाओं और जीवन को याद किया जाता है।अगर आप अपने घर परिवार से दूर है तो इन कोट्स और शायरी को  वॉट्सऐप, फेसबुक के ज़रिए अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।

दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी। 

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2024 

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2024 

आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024

मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
जन्नत जैसा पता लग रही है 
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024 

नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024 

अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें.

वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का संवरना
वो मुसलमानों की धूम।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement