मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-मिलाद-उन-नबी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाते है। इस साल यह त्योहार 16 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा। बता दें, यह खास दिन यह पैगेंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर पैगंबर मोहम्मद द्वारा दिए गए उनकी शिक्षाओं और जीवन को याद किया जाता है।अगर आप अपने घर परिवार से दूर है तो इन कोट्स और शायरी को वॉट्सऐप, फेसबुक के ज़रिए अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2024
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी 2024
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
जन्नत जैसा पता लग रही है
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार
ईद मिलाद उन नबी मुबारक 2024
अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें.
वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का संवरना
वो मुसलमानों की धूम।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !