Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. घर में लगा तुलसी का पौधा सुखकर लगा है झड़ने तो इन टिप्स को करें फॉलो, हमेशा रहेगा हरा भरा

घर में लगा तुलसी का पौधा सुखकर लगा है झड़ने तो इन टिप्स को करें फॉलो, हमेशा रहेगा हरा भरा

Tulsi Plant Care: अगर आप बार-बार तुलसी के पौधे की सूखने से परेशान हैं, या पहली बार तुलसी का पौधा लगाने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखेंगे तो तुलसी का पौधा कभी नहीं सूखेगा

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: November 02, 2024 14:57 IST
Tulsi plant - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Tulsi plant

हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व है, यही वजह है कि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा। तुलसी का पौधा स्वास्थ्य कारणों से भी ये बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसे औषधि का दर्जा दिया गया है। लेकिन अक्सर लोगों की समस्या ये होती है कि उनके घर की तुलसी बार-बार सूख जाती है, बहुत ध्यान रखने पर भी अगर आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी तुलसी हरी-भरी रख सकते हैं।

तुलसी का पौधा हरा भरा रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:

  • तुलसी के लिए मिट्टी: तुलसी के पौधे के लिए सही मिट्टी चुनना सबसे जरूरी है। 70 फीसदी मिट्टी और 30 फीसदी रेत में तुलसी का पौधा लगाएं इससे तुलसी का पौधा सड़ने से बच जाएगा और लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा।

  • मिट्टी में मिलाएं गोबर: गाय के गोबर का काफी महत्व है और वो पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन तुलसी में गोबर ऐसे नहीं डालना है बल्कि उसे सुखाकर उसे पाउडर जैसे फॉर्म में कर लें और फिर मिट्टी में डालें। इससे तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहेगा और खूब सारी पत्तियां भी पौधों में आएंगी।

  • ऐसा होना चाहिए गमला: तुलसी के लिए गमले का मुंह चौड़ा होना चाहिए और पॉट गहरा होना चाहिए। पॉट के नीचे दो छेद करके और नीचे कागज का टुकड़ा या फिर घड़े का टुकड़ा लगा दें उसके बाद खाद और रेत के साथ वाली मिट्टी डालें।

  • पानी देते वक्त रखें इस बात का ध्यान: तुलसी का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें बहुत ज्यादा पानी न दें, बहुत ज्यादा पानी देने से तुलसी की जड़ों में फंगस लगने की संभावना रहती है। इसलिए सर्दियों में 4-5 दिन में एक बार पानी डालना है। 

  • कीड़ों से ऐसे बचाएं: यूं तो तुलसी के पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं अगर आपकी तुलसी में कीड़े लग रहे हैं तो नीम ऑयल के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक लीटर पानी में 10 बूंद नीम ऑयल डालकर पौधे की पत्तियों में स्प्रे करें ये समस्या खत्म हो जाएगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement