Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सर्दियों में उखड़ने लगी है नाखून के आसपास की स्किन तो आज़माएं ये घरेलू उपाय दर्द से मिलेगा तुरंत आराम

सर्दियों में उखड़ने लगी है नाखून के आसपास की स्किन तो आज़माएं ये घरेलू उपाय दर्द से मिलेगा तुरंत आराम

सर्दियों में अक्सर लोगों के नाखून के आसपास का स्किन निकलने लगता है। स्किन उखड़ने से उँगलियों सहित हाथ में दर्द होने लगता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो चलिए बताते हैं दर्द को कम करने के लिए क्या करें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 27, 2024 22:57 IST, Updated : Dec 27, 2024 22:57 IST
 उखड़ने लगी है नाखून के आसपास की स्किन
Image Source : SOCIAL उखड़ने लगी है नाखून के आसपास की स्किन

सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है जिस वजह से नाखून के आसपास की जगह का स्किन निकलने लगता है। स्किन उखड़ने की वजह से उँगलियों सहित हाथ में दर्द होने लगता है। अगर आपने वहां की स्किन को ज़ोर से खींचा तो कई बार खून भी निकल आता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो चलिए बताते हैं जब नाखून के आसपास स्किन निकल आए तो दर्द को कम करने के लिए क्या करें।

क्‍यूटिकल्‍स निकलने पर इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं:

  • गुनगुने पानी में हाथो को सेकें: अगर, नाखून के पास क्‍यूटिकल्‍स निकलने से दर्द हो रहा है तो गुनगुने पानी में अपने हाथों को करीब 10 से 15 मिनट तक रखें। इससे प्रभावित उंगलियों का दर्द कम होगा और तुरंत आराम मिलेगा। 

  • एलोवेरा देता है आराम: क्‍यूटिकल्‍स निकलने पर आप एलोवेरा लगाएं।  ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आप इसको करीब 5 से 10 मिनट तक रखें। 

  • नारियल का तेल: अगर आपकी क्यूटिकल सुखकर उखड़ गई है और आप दर्द से परेशान हैं तो नारियल तेल को क्यूटिकल पर लगाएं और हल्का मसाज करें। जैसे ही वहां की स्किन सॉफ्ट हो जाए नेल क्लीनर या प्लकर की मदद से डेड स्किन को हटा दें।

  • क्यूटिकल ऑइल: क्यूटिकल ऑइल लगाने से आपके नेल्स मजूबत होते हैं साथ ही आपकी उँगलियाँ भी नरिश होती हैं। यह कुछ खास तेलों का ब्लैंड होता है जो आपकी नाखूनों की त्वचा में तुरंत मिल जाता है और क्यूटिकल उखड़ने की समस्या को दूर करता है।

  • दांतों से नाखून चबाना छोड़ दें: नाखून के पास के क्‍यूटिकल्‍स तब भी निकलते हैं जब लोग अपने दांतों से चबाते हैं। इसलिए वहां की स्किन हटाने के लिए कभी भी दांतों का सहारा नहीं लेना चाहिए। इस वजह से स्किन से खून निकलने लगता है और दर्द बेहद बढ़ जाता है। नेलकटर की मदद से निकली हुई स्किन को आसानी से काट कर स्किन पर घाव होने से बचा सकते हैं।  

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement