Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे मिलावटी एलोवेरा, इन आसान तरीकों से करें असली या नकली जेल की पहचान

कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे मिलावटी एलोवेरा, इन आसान तरीकों से करें असली या नकली जेल की पहचान

यहां 5 आसान टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप असली एलोवेरा जेल की पहचान कर सकते हैं ताकि आप बेफिक्र होकर अपनी त्वचा की देखभाल कर सकें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 23, 2025 20:33 IST, Updated : Mar 23, 2025 20:33 IST
इन तरीकों से करें जेल की पहचान
Image Source : SOCIAL इन तरीकों से करें एलोवेरा जेल की पहचान

नकली और केमिकल युक्त एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकता है? अब सवाल यह है कि असली और नकली एलोवेरा जेल की पहचान कैसे करें। असली और नकली एलोवेरा जेल की पहचान करना बहुत ज़रूरी है, ताकि आपकी त्वचा को कोई नुकसान न हो। यहां 5 आसान टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप असली एलोवेरा जेल की पहचान कर सकते हैं।

इन तरीकों से करें एलोवेरा की पहचान

  • रंग और बनावट देखें: असली एलोवेरा जेल थोड़ा पारदर्शी या हल्के हरे रंग का होता है। अगर कोई जेल बहुत गहरे हरे या सफेद रंग का दिखता है, तो वह नकली हो सकता है। साथ ही, असली जेल की बनावट हल्की और पानी जैसी होती है, जबकि नकली जेल चिपचिपा या बहुत गाढ़ा हो सकता है।

  • सामग्री सूची को ध्यान से पढ़ें: जब भी आप एलोवेरा जेल खरीदें, तो उसकी सामग्री सूची को ध्यान से पढ़ें। अगर इसमें एलोवेरा के अलावा कई केमिकल और प्रिजर्वेटिव (जैसे पैराबेंस और आर्टिफिशियल खुशबू) मिलाए गए हैं, तो यह शुद्ध एलोवेरा जेल नहीं है। असली एलोवेरा जेल में एलोवेरा की मात्रा 90% से अधिक होनी चाहिए।

  • खुशबू से पहचानें: असली एलोवेरा जेल की खुशबू हल्की और प्राकृतिक होती है। अगर जेल की खुशबू बहुत तेज़ और बनावटी है, तो हो सकता है कि वह नकली हो। बाजार में मिलने वाले कई नकली जेल की खुशबू बहुत तेज़ होती है, जो असली एलोवेरा जेल से बिल्कुल अलग होती है। 

  • पैकेजिंग और ब्रांड: हमेशा अच्छी और भरोसेमंद कंपनी का एलोवेरा जेल खरीदें। लोकल ब्रांड या अनजान कंपनियों के जेल से बचें, क्योंकि उनमें अशुद्धियाँ हो सकती हैं। साथ ही, भले ही पैकेजिंग पर '100% शुद्ध एलोवेरा' या 'कोई अतिरिक्त रसायन नहीं' लिखा हो, लेकिन इसकी सामग्री को ज़रूर पढ़ें।

  •  त्वचा पर पैच टेस्ट करें: अगर आपने एलोवेरा जेल खरीदा है, तो इस्तेमाल करने से पहले त्वचा पर इसका परीक्षण करें। अपने हाथ पर थोड़ा सा जेल लगाएँ, अगर आपको जलन, खुजली या चिपचिपाहट महसूस हो, तो इसका मतलब है कि यह शुद्ध नहीं है। असली एलोवेरा जेल लगाने से हल्की ठंडक महसूस होती है और यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है। हमेशा अच्छी क्वालिटी का जेल खरीदें और ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें। हो सके तो घर पर ही ताज़ा एलोवेरा जेल निकालकर इस्तेमाल करें ताकि आपको शुद्ध और केमिकल रहित जेल मिले।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement