Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. वॉक करते समय ज्यादातर लोग करते हैं ये 1 गलती, जानें और अपनाएं पैदल चलने का सही तरीका

वॉक करते समय ज्यादातर लोग करते हैं ये 1 गलती, जानें और अपनाएं पैदल चलने का सही तरीका

वॉक करने का सही तरीका: वॉक करके समय कुछ लोग अपनी मुट्ठी बंद रखते हैं तो कुछ लोग खुली। कुछ लोग हाथों को सीधा रखते हैं तो कुछ लोग पीछे की ओर। लेकिन, सवाल यह है कि क्या ये तरीके सही हैं?

Written By: Pallavi Kumari
Published on: January 17, 2023 7:00 IST
right_way_to_walk- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK right_way_to_walk

Walking Tips: वॉक करने के फायदे (walking benefits) के बारे में तो हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन, क्या आप वॉक करने के सही तरीके (how to walk properly) के बारे में जानते हैं? जी हां, वॉक करने का तरीका जिसमें आमतौर पर चलने के दौरान आपके हाथ कैसे रहें, पैर कैसे हों, सिर कैसे रखें और कंधे कैसे हों इन तमाम बातों के बारे में बात की जाती है। दरअसल, इन सब का आपकी वॉकिंग स्पीड पर और इससे ज्यादा सेहत पर गहरा असर पड़ता है। लेकिन, इस दौरान ज्यादातर लोग इस एक गलती को करते हुए मिल जाएंगे। क्या है ये जानते हैं।

मुट्ठी बंद करके वॉक करना हो सकता है नुकसानदेह-Walking with a clenching fists

मुट्ठी बंद करके वॉक करना असल में वॉक करने का गलत (wrong hand position) तरीका है। दरअसल, इससे आपका शरीर पूरी तरह से प्रभावित होता है। दरअसल, इसका गहरा असर सबसे पहले आपके ब्लड प्रेशर (blood pressure) पर पड़ता है। होता ये है कि जब आप मुट्ठी बंद करके वॉक करते हैं तो, मुट्ठी बांधने से शरीर पर एक प्रेशर क्रिएट होता है जिसकी शुरुआत आपकी बाहों, कंधों और गर्दन से होता है। साथ ही आप पाएंगे कि इस तरह से वॉक करने से आपकी उंगलियों और हाथों में सूजन भी महसूस होगी। इसलिए इसे करने से बचें।

यूरिक एसिड के मरीज इस मौसम खूब खाएं मूली, जानें गाउट की समस्या में कैसे है ये कारगर

वॉक के दौरान कैसा हो आपके हाथों का पॉश्‍चर-Hand position while walking

वॉक करते समय हाथों के लिए दो पॉश्‍चर सही हो सकते हैं। जैसे

-वॉक करते समय अपनी मुट्ठी खोल कर चलें। इस दौरान उंगलियों को थोड़ा अंदर की ओर हल्का मोड़कर और अपनी पहली उंगली के ऊपर अपने अंगूठे को आराम देते हुए वॉक करें। ये आपका ब्लड सर्कुलेशन सही रखेगा।
-चलते समय अपनी छाती को सीधा रखते हुए अपने कंधों को नीचे और पीछे की ओर रख कर वॉक करें।
-इस दौरान अपनी कोहनी को लगभग 90 डिग्री पर झुकाकर रखें।

बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं प्याज का चीज़ सैंडविच, जानें बनाने का तरीका

वॉक करने का सही तरीका-Right way to walk in hindi

-सिर सीधा रख कर वॉक करें
-अपने पैरों को जमीन पर पूरा रख कर चलें।
-इस दौरान पीठ और कंधों को सीधा रखें।
-कंधों को चलने के दौरान हर स्टेप के साथ मूव करें।

ध्यान रखें कि किसी भी फायदे के लिए वॉक करने का ये तरीका अपनाना बेहद ही जरूरी है। इससे आप पीठ दर्द, पैरों में दर्द और सूजन आदि से बचे रहेंगे। साथ ही इससे शरीर को कई फायदे मिलेंगे।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement