Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सिल्वर फॉइल को सिर्फ रोटी/पराठा लपेटने के लिए नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है

सिल्वर फॉइल को सिर्फ रोटी/पराठा लपेटने के लिए नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है

क्या आपको भी यही लगता है कि सिल्वर फॉइल को सिर्फ खाना पैक करने के लिए ही यूज किया जा सकता है। अगर हां, तो आज हम आपकी इस गलतफहमी को दूर कर देते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Aug 18, 2024 13:41 IST, Updated : Aug 18, 2024 13:41 IST
Unique uses of Silver Foil
Image Source : FREEPIK Unique uses of Silver Foil

ज्यादातर लोगों के घरों में खाना पैक करने के लिए सिल्वर फॉइल का इस्तेमाल किया जाता है। रोटी-पराठे से लेकर सैंडविच तक, सभी खाने की चीजों को सिल्वर फॉइल पेपर में लपेटकर रखा जाता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि सिल्वर फॉइल का इस्तेमाल महज खाने की पैकिंग तक ही सीमित नहीं है। आप इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • कैंची में बरकरार रहेगी धार- अगर आपकी कैंची की धार कम हो गई है तो आप सिल्वर फॉइल की मदद से पुरानी कैंची की धार को तेज भी कर सकते हैं। सबसे पहले सिल्वर फॉइल की शीट को कई बार फोल्ड कीजिए और फिर इस फोल्डेड फॉइल को पुरानी कैंची से काट दीजिए। इस प्रोसेस को कुछ बार रिपीट करने से आपकी कैंची के ब्लेड्स में फिर से पहले जैसी धार आ जाएगी। 

  • ओवन को साफ करने में मददगार- अगर आपको भी ओवन को साफ करने में दिक्कत होती है तो सिल्वर फॉइल आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। ओवन को गंदा होने से बचाने के लिए आपको सिल्वर फॉइल को ओवन के निचले हिस्से पर बिछा देना है जिससे सारी गंदगी फॉइल पर ही गिरे। याद रहे कि आपको फॉइल से ओवन के पूरे के पूरे बॉटम को कवर नहीं करना है। इस तरीके से आपका ओवन गंदा ही नहीं होगा यानी अब आपको ओवन को साफ करने के लिए मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इस तरह के किचन हैक्स की मदद से आप अपने कामों को आसान बना सकते हैं। एक बार सावधानी से इन हैक्स को ट्राई करें और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। यकीनन सिल्वर फॉइल के यूनीक यूज के बारे में जानकर आपको भी हैरानी हुई होगी।

ये भी पढ़ें: 

कहीं आप भी तेल को बार-बार गर्म तो नहीं करते हैं? नहीं सुधारी अपनी ये आदत तो पड़ सकते हैं लेने के देने

शरीर में जमा चर्बी को करना चाहते हैं Burn, तो रात में सोने से पहले पी लें ये हर्बल ड्रिंक, छूमंतर हो जाएगा मोटापा

बाल्टी मग पर लगे पानी के जिद्दी निशान छुड़ाने का आसान तरीका, सिर्फ 5 मिनट में नए जैसे चमचमाने लगेंगे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement