गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई घूमना चाहता है लेकिन कुछ लोगों को कार में या बस में सफर करने पर उल्टी आने लगती है। ऐसे में जिसे उल्टी आती है उसका सफर तो खराब होता ही है, साथ ही आस-पास बैठे लोगों को भी दिक्कत होती है। कुछ लोगों को कार में बैठने के 10 मिनट बाद की उल्टी आने की समस्या होने लगती है तो कुछ लोगों को 30 या 40 मिनट के सफर के बाद ये दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आप भी ऐसी टिप्स ढूंढ रहे हैं जिनसे आपको कार और बस के सफर में उल्टी न आए तो इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आपका कार का सफर मौज से कटेगा।
गाड़ी में उल्टी आए तो क्या करना चाहिए? How to stop vomiting while traveling in a car?
- कार या बस में सफर करते वक्त ऐसी सीट चुनें जहां आपको मोशन सिकनेस कम हो। बस की सीट चुनते वक्त ध्यान रखें कि आपकी सीट आगे की हो, आगे बैठने वालों में मोशन सिकनेस की दिक्कत कम होती है।
- कार या बस का सफर करते समय अपने साथ टॉफी, च्विइंगम और हाजमोला रखें। जब भी आपको मोशन सिकनेस महसूस हो, तुरंत आप इसे खा लें।
- कार में सफर कर रहे हैं तो आप खिड़की वाली सीट पर बैठें, जहां से आपको फ्रेश हवा मिलती रहे। इससे आपका मन भी लगा रहेगा और उल्टी की दिक्कत भी नहीं होगी।
- कार में ट्रैवल करने से पहले आपको डॉक्टर के परामर्श के बाद मोशन सिकनेस की दवाई लेनी चाहिए। इससे आपका कार या बस का सफर आसान हो जाएगा।
- कार में लंबा सफर करने से पहले ध्यान रखें कि सफर करने से पहले हल्का खाने का ही सेवन करें।
- सफर पर निकलने से कम से कम 3 घंटे पहले कम मात्रा में सादा खाना खाएं। मसालेदार और तलेभुने खाने से परहेज करें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
यह भी पढ़ें: नाश्ते में खाए जाने वाले इस Seed को नींबू के साथ ऐसे करें इस्तेमाल, तेजी से मोटापा होगा कम
गर्मी के सीजन के इन फ्रूट्स के आगे फेल है सेब और कीवी, सेहत के साथ चेहरे पर आएगा चांद जैसा निखार
इस ड्रिंक के आगे फेल है पेप्सी और कोका कोला, 20 रुपए में एक बार बनाएं और महीने भर करें इस्तेमाल