Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बाइक पर चलने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, कड़कड़ाती सर्दी में ऐसे करें अपना बचाव, मोटरसाइकिल चलाते वक्त नहीं लगेगी ठंड

बाइक पर चलने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, कड़कड़ाती सर्दी में ऐसे करें अपना बचाव, मोटरसाइकिल चलाते वक्त नहीं लगेगी ठंड

Tips For Winter Bike Ride: सर्दियों में लाखों लोग बाइक पर सफर करते हैं। ठंडी हवाएं हाथ पैरों को सुन्न कर देती हैं। अभी तो शुरुआत है दिसंबर और जनवरी के महीने में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में बाइक चलाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन बातों का ख्याल जरूर रखें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 04, 2024 16:11 IST, Updated : Dec 04, 2024 16:11 IST
Tips For Winter Bike Ride- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Tips For Winter Bike Ride

बाइक पर सफर करना कुछ लोगों को पसंद होता है। लेकिन जब भी कोई मौसम अपने चरम पर होता है तो मोटरसाइकिल या किसी भी दूसरे टूव्हीलर पर सफर करना सबसे मुश्कल हो जाता है। बारिश और गर्मी तो इंसान जैसे तैसे झेल जाता है, लेकिन सर्दी में बाइक पर चलना अपने आप में किसी चैलेंज से कम नहीं है। कुछ लोगों को ठंड में बाइक चलाना काफी अच्छा लगता है। लेकिन जब कोहरा बढ़ने लगता है, विजिबिलिटी कम होने लगती है और शरीर भी आपका साथ नहीं देता तो बाइक चलाना सबसे मुश्किल हो जाता है। दिसंबर जनवरी के महीने में ठंडी हवाएं मानो सीना चीर कर अंदर तक पहुंच जाती हैं। हाथ, पैर, नाक और पूरा शरीर ठंड से सुन्न पड़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी ठंड में बाइक से सफर करते हैं तो सर्दी से बचने के लिए ये उपाय जरूर कर लें।

बाइक सवार सर्दी से कैसे बचें

  • सर्दियों में बाइक पर सफर करना है तो सबसे पहले खुद को पैक कर लें। राइडिंग जैकेट, ग्लव्स और हेलमेट जैसे गियर पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इससे आपको थोड़ी कम ठंड लगेगी। बाइक पर चलने वाले लोगों को हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकलना चाहिए।

  • टूव्हीलर पर सफर करने वालों को हमेशा कपड़ों की कई लेयरिंग पहननी चाहिए। सबसे पहले अंदर एक बॉडी वॉर्मर पहनें। उसके ऊपर स्वेटर फिर एयरप्रूफ जैकेट पहने, जिससे हवा पास नहीं होती हो। इससे आप बाइक पर ठंड से खुद को बचा सकते हैं।

  • अगर आपके पास हवा को रोकने वाली जैकेट नहीं है तो इसकी इसके लिए एक बड़ा आसान सा उपाय कर सकते हैं। आप अपनी नॉर्मल जैकेट या फिर स्वेटर के अंदर अखबार की एक मोटी लेयर लगा लें। अपनी छाती और कमर को अच्छी तरह अखबार की मोटी परत से कवर कर लें। इससे हवा आपके शरीर के अंदर नहीं जाएगी।

  • ठंड में मोटे मोजे और बूटेस कैरी करें। सर्दी में बाइक पर सफर करते वक्त Knee और Elbow कैप पहनना न भूलें। इससे आपको ठंड का अहसास कम होगा। मुंह को किसी ऊनी और गर्म कपड़े से हेलमेट के अंगर कवर कर लें। इससे चेहरे पर ठंडी हवाएं कम लगेंगी। हमेशा हेलमेट की शीशे को आंखों के सामने रखें। पैरों में भी कपड़ों की 2-3 लेयर पहनने की कोशिश करें।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement