अगर रिलेशनशिप में पैदा होने वाले मनमुटाव को समय रहते सॉल्व न किया जाए तो आपका रिश्ता टूटने की कगार तक भी पहुंच सकता है। अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो यकीनन आप उनके साथ ब्रेकअप नहीं करना चाहते होंगे। आइए आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियों को मिटाने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं। यकीनन इन टिप्स को फॉलो कर आप एक बार फिर से एक दूसरे के दिल के करीब आ जाएंगे।
बेहद जरूरी है बातचीत करना
अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है तो आपको लंबे समय तक नाराज नहीं रहना चाहिए। एक दूसरे से बात न करना आपके बीच पैदा हुई दूरियों को बढ़ाने का काम कर सकता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके एक दूसरे से बातचीत कर झगड़े को सुलझा लीजिए। इसके अलावा ध्यान रखें कि झगड़े के दौरान आपको गुस्से में अपने पार्टनर को कुछ भी कहने से बचना चाहिए। कई बार गुस्से में ऐसी बातें मुंह से निकल जाती हैं जो आगे चलकर सिर्फ पछतावे का कारण बन जाती हैं।
ईगो को साइड में रखकर माफी मांगना
अगर आपको लगता है कि माफी मांगने से आपके बीच की दूरियों को मिटाया जा सकता है तो आपको माफी मांग लेनी चाहिए। हमेशा अपने पार्टनर की गलती निकालना भी ठीक नहीं है। रिलेशनशिप के बीच में आपको अपनी ईगो को कभी भी नहीं लाना चाहिए। ईगो की वजह से आपका रिश्ता बुरी तरह से डैमेज हो सकता है। कभी-कभी झुक जाने की आदत आपके रिश्ते को मजबूत बना सकती है।
भावनाएं समझना है जरूरी
आपको अपने पार्टनर की भावनाओं को समझना चाहिए। अगर आप बार-बार अपने पार्टनर की फीलिंग्ज को इग्नोर कर रहे हैं तो उसे रिश्ते में अकेलापन महसूस होने लगेगा। इसी अकेलेपन की वजह से आज नहीं तो कल आपका पार्टनर आपको छोड़कर जा सकता है। इसलिए आपको हमेशा खुद को अपने पार्टनर की जगह पर रखकर उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।