Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. मिल गया तरीका! चंद मिनटों में घर बैठे मलाई से बनाएं घी, भूल जाएंगे बाहर का स्वाद

मिल गया तरीका! चंद मिनटों में घर बैठे मलाई से बनाएं घी, भूल जाएंगे बाहर का स्वाद

Gee from malai: बिना मिक्सर आप आसानी से मलाई से घी निकाल सकते हैं। वो भी मुश्किल से आधे घंटे में। तो, आइए जानते हैं क्या है ये तरीका और इसे फॉलो करके आप कैसे घी से मलाई बना सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Jan 18, 2024 20:59 IST, Updated : Jan 18, 2024 20:59 IST
how to make ghee from malai
Image Source : SOCIAL how to make ghee from malai

आप बाहर से जो घी खरीदते हैं उससे ज्यादा अच्छी क्वालिटी और टेस्ट वाली घी आप घर में तैयार कर सकते हैं। जी हां, इस घर में बने शुद्ध घी में आपको कोई  मिलावट नहीं मिलेगी। इसके अलावा इसका सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। लेकिन, बहुत से लोग इस काम को करने से बचते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि ये काम समय लेता है और थोड़ा मुश्किल है। जबकि ऐसा नहीं है। आप मलाई से घर बैठे आसानी से घी निकाल सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। तो, जानते हैं मलाई से घी कैसे निकालें। 

बिना मिक्सर मलाई से घी कैसे निकालें-How to make ghee from malai quickly without mixer

घी बनाने के लिए आपको सबसे पहले मलाई को जमा करके फ्रिज में रखना है ताकि ये पूरी से ठंडी हो जाए। इसके बाद आपको करना ये है कि मलाई निकालें और इसे कड़ाही में डाल लें। जब ये पिघलने जैसा मिला जुला लगे तो इसे एक भगोने में पलट लें। अब किसी बड़े चम्मच की मदद से मलाई को चलाएं। आप देखेंगे कि मलाई से मक्खन अपने आप साइड में नजर आने लगेगा। दूसरी तरफ आपको मट्ठा नजर आएगा। जब मक्खन पूरी तरह से निकलकर बाहर आ जाए और मट्ठा अलग हो जाए तो बस मलाई लें और इसे कड़ाही में डाल लें।

malai

Image Source : SOCIAL
malai

आंखों से वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने का आसान तरीका, इन चीजों का करें इस्तेमाल

 

अब गैस जलाएं और मध्यम आंच पर मक्खन पकने दें। इससे मक्खन से आसानी से घी निकलने लगेगा। जब घी निकल जाए तो गैस बंद कर लें और फिर घी को ऊपर ठहर कर जमा होने दें। फिर जब ये ठंडा हो जाए तो इस घी को डिब्बे में निकालकर रख लें। इसके बाद आप इस घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फ्रिज का इस्तेमाल करते वक्त न करें ये गलतियां, जल्दी हो सकता है खराब

 

तो,  बिना मिक्सर के आप इस तरह से घी तैयार कर सकते हैं। इस काम में आपको ज्यादा समय नहीं लेगेगा और आप हर कुछ दिनों पर इस तरह से घी बनाकर रख सकते हैं और खा सकते हैं। इससे शुद्ध देसी और टेस्टी घी आपको खाने को नहीं मिलेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement