
दादी-नानी के जमाने से एलोवेरा जेल को त्वचा और बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए मिलावटी एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से बचना बेहद जरूरी है। बाजार में मिलने वाला मिलावटी एलोवेरा जेल आपके बालों पर और आपकी त्वचा पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी डाल सकता है। आइए घर पर एलोवेरा जेल बनाना सीखते हैं।
क्या है प्रोसीजर?
सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों को काट लीजिए और फिर लगभग 10 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दीजिए। पत्तों को पानी से धोने के बाद इन्हें छील लीजिए। अब एक स्पून की मदद से एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लीजिए। इसके बाद आपको एलोवेरा जेल को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह से पीस लेना है। अब इस पेस्ट को किसी भी कटोरे में छान लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इस पेस्ट में विटामिन ई का तेल भी मिला सकते हैं।
स्टोर करने का तरीका
लंबे समय तक एलोवेरा जेल की ताजगी को बरकरार रखने के लिए आपको इसे स्टोर करने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। एलोवेरा जेल को किसी भी एयरटाइट कंटेनर में भर दीजिए। अब आप इस कंटेनर को फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं। एलोवेरा जेल की लाइफ बढ़ाने के लिए आप इस कंटेनर को आइस क्यूब्स में भी रख सकते हैं।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। बेदाग, निखरी, मुलायम और फ्लॉलेस त्वचा पाने के लिए एलोवेरा जेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, इसे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इसके अलावा अगर आप स्मूद, सिल्की और मजबूत बाल पाना चाहते हैं, तो आप एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।