सर्दियों में फटी एड़ियों की समस्या बढ़ जाती है। कारण गंदगी हो या ड्राई स्किन पर इसकी वजह से पैर भद्दे नजर आते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि आप अपनी फटी एड़ियों का इलाज करें और इसमें आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, मोमबत्ती का मोम जिसे हम वैक्स कहते हैं ये फटी एड़ियों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और इसकी क्लींनजिंग में मदद करता है। साथ ही इस लेप को बनाकर आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं फटी एड़ियों के लिए मोमबत्ती के मोम से आप लेप बना सकते हैं।
फटी एड़ियों के लिए कैसे करें मोमबत्ती का इस्तेमाल
फटी एड़ियों के लिए आपको मोमबत्ती से लेप बनाना है। इसके लिए आपको करना ये है कि
-मोमबत्ती से चाकू की मदद से वैक्स निकालकर रख लें।
-फिर आपको एक पैन लेना है और इसमें वैक्स डालना है।
-फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें। ऊपर से नारियलत तेल और थोड़ा सा हल्दी डालें।
-ऊपर से सरसों का तेल डालें।
-सबको अच्छी तरह से पकाएं। जब ये पक जाए तो इसे निकालकर एक बर्तन में रख लें।
-जब ये ठंडा होने लगे तो इसे एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग कैसे करें? जानें तेल के अलावा इसे इस्तेमाल के 2 तरीके
अब आपको करना ये है कि दिनभर में 2 से 3 बार इसे लगाएं। खासकर कि रात में इसे लगाएं और मोजें पहन कर सोएं। ऐसा करने ये एड़ियों में नमी बनी रहती है और इससे एड़ियों का टैक्सचर बेहतर होता है। इसे लगाना आपकी फटी एड़ियों को भरने और फिर इनमें नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही नारियल तेल और सरसों का तेल एंटीबैक्टीरियल है जो कि एड़ी में इंफेक्शन को कम करता है। इसके अलावा ये सभी हाइड्रेटर की तरह काम करते हैं। तो, अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। ये तरीका बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं।