मानसून के मौसम में सीलन और नमी के कारण अक्सर घर में गंध आने लगती है। कई बार नमी के कारण कपड़ों में फंगस लग जाती है और गद्दे, लकड़ी के सामान से भी बदबू आती है। इस बदबू के कारण मेहमानों के सामने बेइज्जती भी महसूस होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में बरसात के मौसम में आने वाली बदबू से छुटकारा (How to keep home fresh in monsoon) पा सकते हैं।
घर में बदबू आए तो क्या करें (How to get rid of bad smell in the house)
- बारिश के कारण घर में आ रही बदबू दूर करने में कपूर (Camphor) कारगर है। कपूर को जलाने से न सिर्फ घर की बदबू दूर होती है बल्कि मच्छर भी भागते हैं।
- घर से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक सीलन भी है। सीलन की समस्या मानसून में बारिश के कारण बढ़ जाती है, ऐसे में आप अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें ताकि धूप अच्छे से घर में आए। धूप से घर के बदबू दूर होती है। इसके साथ ही आप फ्लावर पॉट में खुशबूदार फूलों को रखें, इससे घर खुशबू से भर जाएगा।
- एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम घर की बदबू दूर कर सकता है। इसके लिए आप नीम के तेल को अरोमा बर्नर में जला सकते हैं। नीम के तेल को जलाने से मच्छर और कीट पतंगे भी भागते हैं।
- सिरका भी घर की बदबू दूर कर सकता है। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में आधा कप सिरका और 1 कप पानी के साथ अपना पसंदीदा अरोमा तेल 1 चम्मच डालें। इसके बाद इससे घर में स्प्रे करें, आप महसूस करेंगे कि बदबू दूर हो गई है।
- आप घर में जगह जगह नींबू रखकर भी बदबू को दूर कर सकते हैं। ऐसा करने से बदबू भी दूर होगी और चीटियां भी नहीं आएंगी।
यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल में स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी
मूंगफली कब और कितनी खानी चाहिए? जानें सही समय और इसे खाने का बेस्ट तरीका
अगस्त के महीने में दोस्तों संग घूमने का है प्लान तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर