Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सर्दियों के मौसम में ठंडा हो जाता है फर्श, तो फ्लोर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये बेहद असरदार तरीके

सर्दियों के मौसम में ठंडा हो जाता है फर्श, तो फ्लोर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये बेहद असरदार तरीके

क्या आपको भी सर्दियों में घर पर मोजे पहनकर घूमना पड़ता है क्योंकि आपका फ्लोर बहुत ज्यादा ठंडा हो जाता है? अगर हां, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर आपकी इस समस्या से दूर किया जा सकता है।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Nov 27, 2024 18:41 IST, Updated : Nov 27, 2024 19:01 IST
How to make cold floors warm?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK How to make cold floors warm?

सर्दियों में अक्सर घर का फर्श इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि फर्श पर पैर रखना मुश्किल हो जाता है। ठंडे फर्श पर चलने की वजह से लोगों के पैर सुन्न तक पड़ जाते हैं। अगर आप इस बार सर्दियों में इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं, तो कुछ तरीकों को जरूर आजमाकर देखिए। इस तरह की टिप्स को फॉलो कर आप सर्दी-जुकाम, पैरों में ऐंठन या फिर सूजन, जोड़ों में दर्द जैसी समस्याओं से भी खुद को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

इस्तेमाल कर सकते हैं कार्पेट

पहाड़ों में ज्यादातर लोग अपने घरों में कार्पेट या फिर मैट बिछाकर रखते हैं, जिसकी वजह से उनके पैर फर्श की ठंडक से बच जाते हैं। मार्केट में आपको आसानी से सुंदर-सुंदर कालीन और मैट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा आप फ्लोर को ढकने के लिए जूट के बोरे या फिर कपड़े की दरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

गौर करने वाली बात

ठंड के मौसम में आपको अपने साफ-सफाई करने के तरीके को थोड़ा बदल लेना चाहिए। फ्लोर को ठंडक से बचाने के लिए रोज-रोज पोछा न लगाएं। पोछे की जगह सिर्फ झाड़ू लगाएं या फिर आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सर्दियों के मौसम में एक हफ्ते में दो या फिर तीन बार ही पोछा लगाना चाहिए।

यूज कर सकते हैं फ्लोर हीटर

क्या आप जानते हैं कि आप फ्लोर हीटर की मदद से भी फर्श को गर्म रख सकते हैं। सर्दियों में फ्लोर हीटर जैसी मशीन बड़े काम की साबित हो सकती है। यकीन मानिए इन हीटर्स की मदद से कुछ ही मिनटों के अंदर आपका फ्लोर गर्म हो जाएगा। इसके अलावा बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं को घर में घुसने से रोकने की कोशिश करें। 

इस बार सर्दियों में अपने कमरों के फर्श को गर्म रखने के लिए आप इनमें से किसी भी तरीके को ट्राई करके देख सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement