खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान और जरूरत से ज्यादा तनाव लेने की वजह से अक्सर लोगों की स्लीप साइकिल पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपने अपनी नींद की समस्या को समय रहते नहीं सुधारा तो आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार बन सकते हैं। अनिद्रा की वजह से आपकी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ आपकी मेंटल हेल्थ भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। हालांकि, कछ एसेंशियल ऑइल्स की मदद से आप अपने स्लीप साइकिल को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
कैमोमाइल ऑइल
कैमोमाइल ऑइल आपके मूड को सुधारने में असरदार साबित हो सकता है। इसकी खुशबू आपके दिमाग को रिलैक्स करने में कारगर साबित हो सकती है। अगर आपको भी रात भर बेचैनी महसूस होती रहती है तो आप इस एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कलाई या फिर गर्दन पर थोड़े से कैमोमाइल ऑइल को अप्लाई कर सकते हैं।
जैस्मिन ऑइल
जैस्मिन ऑइल की खुशबू आपकी नींद की क्वालिटी को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है। सोने से पहले इस ऑइल को अपने कमरे में स्प्रे कर आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस कर पाएंगे।
सैंडलवुड ऑइल
सैंडलवुड ऑइल या फिर चंदन का तेल भी अनिद्र की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप गहरी और सुकून भरी नींद लेना चाहते हैं, तो चंदन के तेल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
लैवेंडर ऑइल
लैवेंडर ऑइल की भीनी-भीनी खुशबू आपके तनाव को दूर करने के साथ-साथ आपके दिमाग को शांत करने में भी कारगर साबित हो सकती है। सोने से पहले अपने तकिए पर थोड़ा सा लैवेंडर ऑइल स्प्रे कर लें और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। महज एक-दो बूंद लैवेंडर ऑइल की मदद से आप आसानी से चैन की नींद सो पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
थुलथुले शरीर को कहना चाहते हैं गुडबाय, तो असरदार साबित होगी मेथी की चाय