Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बदतमीजी करने लगा है आपका बच्चा, सुधारने के लिए फॉलो करें ये असरदार टिप्स

बदतमीजी करने लगा है आपका बच्चा, सुधारने के लिए फॉलो करें ये असरदार टिप्स

कहीं आपका बच्चा भी बात-बात पर बदतमीजी तो नहीं करने लगा है? अगर हां, तो पैरेंट्स होने के नाते आपको समय रहते अपने बच्चे के बर्ताव को सुधार लेना चाहिए वरना आपके बच्चे की पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ सकता है।

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: August 08, 2024 14:02 IST
How to deal with misbehaving child?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK How to deal with misbehaving child?

बच्चों को शुरू से ही इज्जत करना नहीं सिखाया गया तो उनकी बदतमीजी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। बच्चों के इस तरह के बुरे बर्ताव को समय रहते सुधारना बेहद जरूरी है वरना आगे चलकर बच्चे की पर्सनालिटी में असभ्य व्यवहार शामिल हो जाता है। आइए कुछ ऐसी पैरेंटिंग टिप्स के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आपके बच्चे को न केवल अपनी गलती का एहसास होगा बल्कि वो अपना बर्ताव सुधारने की कोशिश भी करने लगेगा। 

सही-गलत तरीके के बीच का फर्क

बच्चों को अपनी बात को पेश करने के सही तरीके के बारे में बताना बेहद जरूरी है। जब भी बच्चा बदतमीजी से अपनी बात कहता है तो आपको उसे तुरंत टोकते हुए उसको सही तरीका फॉलो करने पर जोर देना चाहिए। चार-पांच बार इस तरह से टोकते रहने से आपके बच्चे का बर्ताव अपने आप सुधरने लग जाएगा। 

गुस्से पर काबू पाएं

अगर बच्चा बदतमीजी करता है तो आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। दरअसल, बच्चे पर चिल्लाने से या फिर बच्चे पर हाथ उठाने से बच्चे की बदतमीजी बढ़ सकती है। आपको बच्चे से कुछ घंटों के लिए बताचीत बंद कर देनी है। इस तरीके की मदद से बच्चे को खुद-ब-खुद अपनी गलती का एहसास होने लगेगा। बच्चा न केवल आपसे माफी मांगेगा बल्कि अपने बर्ताव को सुधारने की कोशिश भी करेगा। 

संगती पर ध्यान देना है जरूरी

अगर बच्चे ने कुछ समय पहले ही बदतमीजी करना शुरू किया है तो आपको उसकी संगती पर भी नजर रखनी चाहिए। गलत संगती आपके बच्चे की पर्सनालिटी पर बुरा असर डाल सकती है। अगर आपका बच्चा इस तरह के दोस्त बना रहा है तो आपको उसे सावधान करते हुए नए दोस्त बनाने की सलाह देनी चाहिए। 

बच्चे की अच्छी परवरिश करने के लिए इस तरह की टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है। अगर आपने अपने बच्चे की परवरिश पर ध्यान नहीं दिया तो आपका बच्चा बिगड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 

टीनएज में कदम रख चुका है आपका बच्चा, तो पैरेंट्स को अपनी परवरिश के तरीके को बदल लेना चाहिए

पुराने दोस्त के साथ कभी पैदा हुआ था मनमुटाव, अभी तक बंद है बातचीत तो ऐसे करें फिर से अपनी यारी की शुरुआत

पैरेंट्स को बच्चों की परवरिश के दौरान फॉलो करनी चाहिए ये टिप्स, मेंटली स्ट्रॉन्ग बनेगा बच्चा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement