घर के लिविंग एरिया में पड़ा सोफा एक ऐसा फर्नीचर है जो काफी रिलेक्सिंग होता है। शाम की चाय का मजा लेना हो या फिर नेटफ्लिक्स के शोज देखने हों या परिवार के साथ आराम के कुछ पल बिताने हों तो सोफा याद आता है। हालांकि सावधानी बरतने के बाद भी सोफा सबसे ज्यादा गंदा होता है। कई बार खाने पीने की चीजें गिरने से सोफे पर दाग पड़ जाते हैं। कपड़े वाले सोफे तो और भी जल्दी गंदे होते हैं और इन्हें साफ करना भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कपड़े के सोफे को घर में आसानी से साफ करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए कैसे करें सोफे की सफाई?
कपड़े वाले सोफे की सफाई कैसे करें?
सबसे पहले सोफे को साफ करने के लिए धूल मिट्टी को साफ करना जरूरी है। इसके लिए सोफे की डीप क्लीनिंग कर लें। सोफे और कुशन के बीच सारी गंदगी को किसी सूखे कपड़े या ब्रश की मदद से क्लीन करें। आप चाहें तो इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोडा से दूर करें सोफे की बदबू
सोफे पर कुछ गिर जाए तो बदबू आने लगती है इस बदबू को दूर करने के लिए पहले सोफे को साफ कर लें और उस पर फैली गंदगी को क्लीन कर लें। अब पूरे सोफे पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश अटैचमेंट की मदद से सोफे को वैक्यूम करें। जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा को सूखे कालीन क्लीनर के साथ मिलाएं और उसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे बदबू साफ आना बंद हो जाएगी।
सोफे पर लगे दाग कैसे छुड़ाएं?
सोफे पर दाग लगे हैं तो इसके लिए 1 चम्मच वॉशिंग लिक्विड, सफेद सिरका, बेकिंग सोडा और गर्म पानी लें। सारी चीजों को मिलाकर एक घोल बनाकर तैयार कर लें। जब झाग बनने लगें तो इसे कपड़े के सोफे पर लगएं जहां दाग लगे हैं। करीब 10 मिनट तक इसे ऐसे ही लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो किसी साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे आपके सोफे पर लगे गंदे और जिद्दी दाग भी आसानी से साफ हो जाएंगे।