Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. तकिया के कवर से ऐसे साफ करें घर के दंगे और धूल खा रहे पंखे, बिना सीढ़ी के आसानी से हो जाएंगे क्लीन

तकिया के कवर से ऐसे साफ करें घर के दंगे और धूल खा रहे पंखे, बिना सीढ़ी के आसानी से हो जाएंगे क्लीन

Fan Cleaning Tips: घर में लगे सीलिंग फैन काफी गंदे हो जाते हैं। धूल खा रहे पंखे को साफ करना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप पुराने तकिया के कवर से आसानी से पंखा साफ कर सकते हैं। जानिए फैन साफ करने की ये मजेदार और आसान ट्रिक।

Written By: Bharti Singh
Updated on: September 13, 2024 11:57 IST
पंखे साफ करने का आसान तरीका- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL पंखे साफ करने का आसान तरीका

घर में लगे पंखे साल में कम से कम 8 महीने अच्छी तरह से इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में पंखे की सफाई न की जाए तो इन पर धूल का अंबार जमा होने लगता है। कई बार किचन के पास वाला पंखा तो चिपचिपा भी हो जाता है। ऐसे में गंदे पंखे की हवा में बैठने से धूल के कण हवा में आते हैं जो आपकी आंख और नाक में जाकर एलर्जी पैदा कर सकते हैं। अगर पंखे को लंबे समय तक साफ न किया जाए तो हालत ऐसी हो जाती है कि फैन पर जमा धूल नीचे टपकने लगती है। हालांकि पंखे को साफ करना आसान काम नहीं है। इसके लिए सीढ़ी चाहिए होती है और काफी मेहनत के बाद पंखा साफ हो पाते हैं।

हालांकि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको पंखा साफ करने की बड़ी आसान और मजेदार ट्रिक बता रहे हैं। आप घर में पड़े किसी पुराने तकिया के कवर से आसानी से घर के धूल खा रहे पंखे की सफाई कर सकते हैं। इससे बिना किसी झंझट के आपका गंदा पंखा चुटकियों में साफ हो जाएगा। जानिए आसानी से पंखे साफ करने का तरीका। 

पंखे साफ करने का तरीका

Image Source : SOCIAL
पंखे साफ करने का तरीका

तकिया के कवर से पंखा साफ करने का तरीका

इसके लिए आपको पुराने तकिया का कवर लेना होगा और इस कवर को पंखे के ब्लेड को पहना दें। अब कवर को बाहर की ओर खिसकाएं इससे पंखे पर जमा अनचाही धूल और मलबा आसानी से हट जाएगा। अगर फिर भी धूल बची हो तो तकिया के कवर को झाड़ दें और फिर से एक बार ऐसे ही धूल साफ करें। आप चाहें तो इस कवर को पहने हुए ही पैन की पंखुडियों को रगड़कर भी साफ कर लें। इससे आपका गंदा पंखा एकदम साफ हो जाएगा। 

पंखे साफ करने की आसान ट्रिक

इसके बाद किसी सर्फ के कपड़े या फिर ऑल पर्पज क्लीनर की मदद से पंखे के ब्लेड्स को साफ कर लें। इस तरह आपके फैन के ब्लेड चमकेंगे और ताजी हवा आएगी। इसके बाद फैन पर ज्यादा धूल जमा न होने दें। सप्ताह में 1-2 बार फैन को झाड़ू या डस्ट क्लीनर की मदद से साफ करते रहें। महीने में 1 बार फैन की डीप क्लीनिंग भी जरूर कर लें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement