Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बस 20 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने और बर्तन, ऐसे करें Silver foil का इस्तेमाल

बस 20 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने और बर्तन, ऐसे करें Silver foil का इस्तेमाल

बात पायल की हो या चांदी की बालियों की या फिर घर में रखे चांदी के बर्तनों की। हवा के साथ ये चीजें ऑक्सीडाइज होकर काली पड़ने लगती है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से 20 मिनट में इन्हें साफ करें।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Mar 14, 2024 12:59 IST, Updated : Mar 14, 2024 12:59 IST
 silver utensils with Silver foil
Image Source : SOCIAL silver utensils with Silver foil

आपने कई बार नोटिस किया होगा कि पहने-पहने हमारी पायल काली पड़ने लगती है। तो, कभी घर में रखे चांदी के बर्तन भी काले पड़ जाते हैं। कई बार भगवान की मूर्तियां जो कि चांदी की होती हैं वो भी काली पड़ने लगती हैं। ऐसे में हम टूथपेस्ट और तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और चांदी के बर्तनों को चमकाने की कोशिश करने लगते हैं। कई बार इस काम में ज्यादा समय भी लग जाता है पर मन चाहा रिजल्ट नहीं आता है। ऐसी स्थिति में आप चांदी के इन बर्तनों और गहनों को चमकाने के लिए सिल्वर फॉयल की मदद ले सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका।

सिल्वर फॉयल की मदद से साफ करें चांदी के बर्तन और गहने

-1 कड़ाही में पानी भरकर गैस पर चढ़ाएं।

-आपको करना ये है कि उबलते पानी में सिल्वर फॉइल तोड़-तोड़कर डालें।
-इसमें सभी चांदी की चीजों को डालें और इसे उबलने दें।
-इस दौरान इसमें सेंधा नमक और बेकिंग सोडा डाल दें।
-सबको अच्छी तरह से उबलने दें और फिर जब लगे कि इसका रंग साफ हो गया है और चांदी की रंगत आ गई है तो गैस बंद कर दें। 
-अब इन चीजों को पानी से निकालें और मलमल के कपड़े से साफ करें। 
-आप देख लेंगे कि इसकी चमक लौट आएगी।

silver utensils cleansing tips

Image Source : SOCIAL
silver utensils cleansing tips

Phool Dei 2024: फूलों का त्योहार है फूलदेई, जानें क्यों खास है उत्तराखंड का ये flower festival

तो, इस तरह आप इस आसान तरीके से चांदी की चीजों की चमक वापिस ला सकते हैं। चांदी के गहनों और बर्तनों की रंगत बदल सकते हैं। तो, कभी आपको चांदी की किसी चीज को साफ करना हो तो आप इन टिप्ल की मदद ले सकते हैं।

स्किन पर लगा रहे हैं सरसों तेल तो इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या है सही तरीका

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement