आपने कई बार नोटिस किया होगा कि पहने-पहने हमारी पायल काली पड़ने लगती है। तो, कभी घर में रखे चांदी के बर्तन भी काले पड़ जाते हैं। कई बार भगवान की मूर्तियां जो कि चांदी की होती हैं वो भी काली पड़ने लगती हैं। ऐसे में हम टूथपेस्ट और तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और चांदी के बर्तनों को चमकाने की कोशिश करने लगते हैं। कई बार इस काम में ज्यादा समय भी लग जाता है पर मन चाहा रिजल्ट नहीं आता है। ऐसी स्थिति में आप चांदी के इन बर्तनों और गहनों को चमकाने के लिए सिल्वर फॉयल की मदद ले सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका।
सिल्वर फॉयल की मदद से साफ करें चांदी के बर्तन और गहने
-1 कड़ाही में पानी भरकर गैस पर चढ़ाएं।
-आपको करना ये है कि उबलते पानी में सिल्वर फॉइल तोड़-तोड़कर डालें।
-इसमें सभी चांदी की चीजों को डालें और इसे उबलने दें।
-इस दौरान इसमें सेंधा नमक और बेकिंग सोडा डाल दें।
-सबको अच्छी तरह से उबलने दें और फिर जब लगे कि इसका रंग साफ हो गया है और चांदी की रंगत आ गई है तो गैस बंद कर दें।
-अब इन चीजों को पानी से निकालें और मलमल के कपड़े से साफ करें।
-आप देख लेंगे कि इसकी चमक लौट आएगी।
Phool Dei 2024: फूलों का त्योहार है फूलदेई, जानें क्यों खास है उत्तराखंड का ये flower festival
तो, इस तरह आप इस आसान तरीके से चांदी की चीजों की चमक वापिस ला सकते हैं। चांदी के गहनों और बर्तनों की रंगत बदल सकते हैं। तो, कभी आपको चांदी की किसी चीज को साफ करना हो तो आप इन टिप्ल की मदद ले सकते हैं।