Highlights
- मक्खी, कॉकरोच और मच्छरों से पाएं राहत
- घर पर बनाएं कीटनाशक स्प्रे
Home Remedies: बारिश का मौसम भले ही चला गया हो। लेकिन मौसम में आने वाले बदलाव के चलते घरों में मक्खी, कॉकरोच और मच्छर की तादात काफी बढ़ जाती है। घर की सफाई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यदि घरों में यहां-वहां कॉकरोच घूमते हुए नज़र आ जाएं, तो मन खराब होने लगता है। यदि खाने पर मक्खी बैठी दिखा जाए, तो उस खाने को खाने का मन नहीं करता। इतना ही नहीं रात को सोने के दौरान अगर मच्छर आप पर हमला बोल दे, तो पूरी रात खराब हो जाती है।
यदि आप भी अपने घर में पाए जाने वाले इन कीड़ों से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान-सा घरेलू उपाय। जिससे मच्छरों का भिनभिनाना, कॉकरोच का हर जगह वॉक करना, मक्खियों का कान पर गाना गाना...सब बंद हो जाएगा। आज जो उपाय हम बताने जा रहे हैं उस कीटनाशक स्प्रे में तीन की शक्ति मौजूद है।
कीटनाशक स्प्रे बनाने की साम्रगी
- 1 एलोवेरा स्टिक, बारिक कटी हुई
- लहसुन के बहुत सारे छिलके
- मिर्ची की काफी सारी डंठल
- पानी जरूरत के हिसाब से
कीटनाशक स्प्रे बनाने की विधि
- एक बर्तन में पानी लें और उसमें 1 एलोवेरा स्टिक, लहसुन के बहुत सारे छिलके और मिर्ची की काफी सारी डंठल को मिलाकर ढक कर रख दें।
- तीन दिन तक इस पानी को ढका रखें। इसके बाद पानी और उसमें मौजूद सभी चीज़ों को पीस लें और इसे छान लें।
- अब आपका कीटनाशक स्प्रे बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसे एक बोतल में भर लें।
कैसे करें इस्तेमाल
- इस कीटनाशक स्प्रे को छिपकली, कॉकरोच और मच्छरों के छिपने वाली जगह पर स्प्रे कर दें।
- गमले आदि में इसे जरूर छिड़कें जिससे गमलों में होने वाले कीड़े और फंगस आदि दूर होगी।
- ये तरीका आपके घर से कीड़ों को भगाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- कीटनाशक स्प्रे बनाते वक्त पानी से बदबू आ सकती है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी आना-जाना न हो।
- कीटनाशक स्प्रे को अच्छे से ढककर रखें। तीन दिन बाद ही इसपर से ढक्कन हटाएं।
ये भी पढ़ें -
Termites Remedies: दीमक की वजह से क्या आपका भी घर और फर्नीचर हो रहा है बेकार? इन आसान उपायों से उन्हें मिनटों में हटाएं
Home Tips: घर के दरवाजों में लगे हैंडल के गंदे काले दाग नहीं हो रहे हैं साफ़, तो उन्हें ऐसे मिनटों में चांदी की तरह चमकाएं
Home Remedies for Mosquitoes: क्या मच्छरों ने कर दिया है आपका भी जीना हराम? अब इन उपायों से उन्हें आसानी से भगाएं