Highlights
- हर साल 5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- इस दिन भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।
Happy Teacher's Day 2022: शिक्षक दिवस लगभग हम सब के लिए बेहद खास होता है क्योंकि, हर किसी के जिंदगी में कोई न कोई एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो प्रिय गुरु यानि शिक्षक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं शिक्षक दिवस 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि 5 सितंबर को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr.Sarvepalli Radhakrishna) का जन्म हुआ था। उसी उपलक्ष्य में देश में इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
यह एक ऐसा दिन है जिस दिन अपने शिक्षकों के मार्ग दर्शन को लोग याद करते हैं। इस दिन छात्र अपने अध्यापकों को कोई खास तोहफा, कविता सुनाकर या सन्देश भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने शिक्षक को कुछ बेहतरीन सन्देश भेजना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको शिक्षक दिवस के मौके पर कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं सन्देश के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने प्रिय शिक्षक को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु का स्थान सबसे उंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैपी टीचर्स डे 2022!
सच-झूठ को पहचानने की ताकत देते हैं आप,
सही-गलत में फर्क सिखाते हैं आप,
जब कुछ भी समझ नहीं आता है,
हाथ पकड़कर राह दिखाते हैं आप।
अक्षर लिखना-पढ़ना हमें सिखाते,
हर शब्द का मतलब हमें बताते,
कभी प्यार करते, कभी डांटते,
लेकिन, सही ढंग से जीवन जीना सिखाते।
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने
ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होवे हैं कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होवे हैं अनमोल,
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!