Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy New Year 2023 Wishes: 'नया सवेरा आया नई किरण के साथ' इन बेहतरीन मैसेज के जरीए दोस्तों और रिश्तेदारों को दें नए साल की बधाई

Happy New Year 2023 Wishes: 'नया सवेरा आया नई किरण के साथ' इन बेहतरीन मैसेज के जरीए दोस्तों और रिश्तेदारों को दें नए साल की बधाई

Happy New year 2023 wishes, quotes in Hindi: नए साल के मौके पर आप अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। न्यू ईयर मैसेज पढ़कर उनके चेहरे पर जरूर मुस्कान बिखर जाएगी।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 31, 2022 9:18 IST, Updated : Dec 31, 2022 9:23 IST
Happy New year 2023
Image Source : INDIA TV Happy New year 2023

 Happy New Year 2023 Wishes: नया साल आने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी है। हर कोई साल 2023 का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड है। 25 दिसंबर से ही लोग नए साल के जश्न की तैयारी में जुट जाते हैं। कोई घर में रहकर अपना नया साल खास बनाता है तो कोई परिवार के साथ कहीं बाहर जाकर साल के पहले दिन को यादगार बनाता है। वहीं अगर आप अपने घर, परिवार और दोस्तों से दूर हैं तो मैसेज के जरीए नए साल की बधाई दे सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन न्यू ईयर मैसेज लेकर आए हैं जिसे आप अपने खास को भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy New year 2023 Wishes,  Status, Quotes In Hindi

1. लक्ष्मी जी का हाथ हो

सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं 

2. नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

Happy New Year 2023

3. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है,
उठो, जागो और मेहनत करो,
तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने 
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

Happy New Year 2023

5. हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले, 
जो आपका दिल चाहता है

Happy New Year 2023

6. मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

नए साल 2023 की हार्दिक बधाई

7. नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो

हैप्पी न्यू ईयर 2023

8. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल 
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है

Happy New Year 2023

9. नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
नए वर्ष का उगता सूरज 
सबके लिए सुनहरा पल हो 

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

10. नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।

Happy New Year 2023

ये भी पढ़ें-

गुलाबी गाल पाने के लिए खाएं कच्चे टमाटर, ग्लो करेगी स्किन और नहीं होंगी ये 3 समस्याएं

न्यू ईयर केक में ट्राई करें ये 3 शुगर फ्री रेसिपी, इन मौसमी फलों का करें इस्तेमाल

आखिर क्यों बिल्लियों से बेहद प्यार करते हैं इंसान, जानें कैसे ये आपके दिमाग पर कर लेती है काबू

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement