Happy Karwa Chauth 2022 Wishes Images, Quotes: 13 अक्टूबर को सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निराहार और निर्जला व्रत रखती हैं और पति की सुखी जीवन की कामना करती हैं। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन उपवास रखते हुए शाम के समय करवा माता की पूजा,आरती और कथा सुनती हैं फिर उसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं। ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप इन मैसेज, तस्वीरों और कोट्स जरिए आप अपनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
मेरा प्यार ही मेरी पूजा है
तुम्हारे सिवा न मेरा कोई दूजा है.
Happy Karwa Chauth
मेहंदी का रंग हो गहरा,
सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
माथे की बिंदिया खनकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
ये भी पढ़ें -
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं इन रंगों के कपड़े बिल्कुल न पहनें, वरना पड़ेगा बुरा असर
Karwa Chauth 2022: कहीं छूट न जाए कोई सामग्री, अभी से करवा चौथ पूजा की थाली को कर लें रेडी
Karwa Chauth 2022 Mehndi Design: मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइन्स के साथ लिखवाएं अपने सजना का नाम
Karwa Chauth 2022: जानें क्या है करवा चौथ की पौराणिक कथा, आखिर कैसे हुई इसकी शुरुआत