Highlights
- हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है।
- इस बार हरतालिका तीज का व्रत 29 अगस्त को पड़ रहा है।
Happy Hartalika Teej 2022 Wishes Images, Quotes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। हरतालिका तीज के दिन सभी सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना करती हैं। साथ ही पति की लंबी आयु का वरदान मांगती हैं। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार हरतालिका तीज का व्रत 29 अगस्त को पड़ रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर आप अपने करीबियों, दोस्तों को इस मैसेज, तस्वीरों और कोट्स जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए जानते हैं।
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
हरतालिका तीज का त्योहार है आया,
अपने साथ खुशियां और नई उमंग लेकर आया है
Happy Hartalika Teej 2022
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज
यह हरतालिका तीज आपके लिए खुशियां लेकर आए,
आपके दांपत्य जीवन में भरे खुशियां ही खुशियां
Happy Hartalika Teej
चंदन की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej
झूम उठते हैं दिल सभी के
इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हैप्पी हरतालिका तीज