Happy Father's Day 2022: हमारे जीवन में माता-पिता का स्थान सर्वोपरि माना गया है। अगर भगवान के बाद दूसरा स्थान किसी को दिया जाता है तो वह है हमारे माता-पिता। जिस तरह मां अपने बच्चों की खुशी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देती है, ठीक उसी तरह एक पिता भी अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है।
ऐसे में पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए कल (19 जून) फादर्स डे मनाया जाएगा। हर साल यह दिन जून महीने के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं, गिफ्ट देते हैं साथ ही कई शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें फादर्स डे की शुभकामानएं देते हैं।
तो चलिए आज हम आपको कुछ खास संदेश के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं और उम्मीद करते हैं कि बदले में आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
हैप्पी फादर्स डे
खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होता है
हैप्पी फादर्स डे
पिता जमीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है
हैप्पी फादर्स डे
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो ठंडी छाया देता है
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों
हैप्पी फादर्स डे
मेरा साहस, मेरी इज़्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता!!
फादर्स डे की बधाई पापा!
पिता उस दीये की तरह हैं,
जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
हैप्पी फादर्स डे!
ये भी पढ़ें