Highlights
- 3 मई को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा
- ईद खुशियां बांटने का दिन है
Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2022 Wishes, Status, Quotes, Images, Messages, Shayari in Hindi: भारत में ईद का त्यौहार 3 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोमवार 2 मई को ईद का चांद नजर आया और आज देशभर में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। लोग इस दिन शीर खुरमा, सेवंई आदि बनाते हैं और एक दूसरे के घर भी पहुंचाते हैं। ईद के मौके पर अगर आप अपनों को विश करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत तस्वीर और संदेश शेयर कर रहे हैं, इन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Simple Mehndi Design: ईद के मौके पर हाथों पर लगाएं ये सिंपल मेहंदी डिजाइन
ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी
ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक
'ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'
सदा हंसते रहो, जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.
ईद मुबारक
ईद खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है।
हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के आभारी होने का दिन है।
ईद मुबारक
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है
ईद मुबारक