31 अक्टूबर यानी आज पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। दिवाली का यह पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है, इस दिन घर में दीया जलकार घर को रोशन किया जाता है। दीयों का ये त्यौहार खुशियों और उमंग का प्रतीक माना जाता है। इस दिन श्रीराम 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे इस उपलक्ष्य में अयोध्या को दीपों से रोशन किया गया था। इस दिन लोग शाम को एक दूसरे के घर जाते हैं और त्यौहार की बधाइयां देते हैं। साथ ही मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं। जो लोग मिल नहीं पाते हैं उन्हें मैसेज और कॉल के ज़रिये त्यौहार की मुबारकबाद देते हैं। आज हम आपके लिए दिवाली से जुड़े कुछ खास संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आपअपनों को भेज सकते हैं।
{img-18228