Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy April Fools' Day 2022: अप्रैल फूल के मौके पर दोस्तों-परिजनों को हिंदी में करें Wish, लगाएं WhatsApp, Facebook, Instagram Story

Happy April Fools' Day 2022: अप्रैल फूल के मौके पर दोस्तों-परिजनों को हिंदी में करें Wish, लगाएं WhatsApp, Facebook, Instagram Story

हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार वाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी और मैसेज बताने वाले हैं जिसे आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेजकर इस दिन का आनंद उठा सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 31, 2022 16:53 IST
Happy April Fools' Day 2022
Image Source : INDIA TV Happy April Fools' Day 2022

Highlights

  • अप्रैल फूल डे हर साल 1 अप्रैल का मनाया जाता है।
  • इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं।

Happy April Fools' Day 2022 Wishes in Hindi: हर साल 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में अप्रैल फूल मनाया जाता है, इसे हिंदी में मूर्ख दिवस भी कहते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं और उनके साथ मजाकिया प्रैंक्स करते हैं। पहली बार 1381 में एक अप्रैल को फूल डे मनाया गया, तबसे ये दिन मनाया जाने लगा। कहा जाता है कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया ने रानी एनी से सगाई का ऐलान किया और कहा कि दोनों 32 मार्च 1381 को सगाई करेंगे। पूरी जनता खुश हो गई लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि 32 मार्च तो होता ही नहीं है। कहा जाता है कि इसके बाद से ही ये हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

अप्रैल फूल के दिन ना सिर्फ एक दूसरे के साथ लोग प्रैंक करते हैं और उन्हें बुद्धू बनाते हैं बल्कि लोग एक दूसरे को फनी मैसेज भेजकर भी बेवकूफ बनाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार वाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी और मैसेज बताने वाले हैं जिसे आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेजकर इस दिन का आनंद उठा सकते हैं।

आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,

हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं, 
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है। 

Happy April Fools' Day 2022

Image Source : INDIA TV
Happy April Fools' Day 2022

गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है, 
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
अप्रैल का फूल फोन में संदेश पढ़ रहा है। 
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2022

Happy April Fools' Day 2022

Image Source : INDIA TV
Happy April Fools' Day 2022

जब तुम आईने के सामने जाते हो,
तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल, अप्रैल फूल।
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2022

Happy April Fools' Day 2022

Image Source : INDIA TV
Happy April Fools' Day 2022

मैं धनुष तू तीर, मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल, मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल, मैं अप्रैल तू... फूल,
अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया।

Happy April Fools' Day 2022

Image Source : INDIA TV
Happy April Fools' Day 2022

सीने में दिल, दिल में दर्द,
दर्द में यकीन, यकीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर,
तस्वीर में सिर्फ आप, इतना डरावना ख्वाब।
बाप रे बाप।

Happy April Fools' Day 2022

Image Source : INDIA TV
Happy April Fools' Day 2022

इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते हैं।
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
हैप्पी अप्रैल फूल डे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement