Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. टॉक्सिक पार्टनर के अंदर होती हैं ये आदतें, शादी का फैसला लेने से पहले जरूर जान लीजिए

टॉक्सिक पार्टनर के अंदर होती हैं ये आदतें, शादी का फैसला लेने से पहले जरूर जान लीजिए

कहीं आपका पार्टनर भी टॉक्सिक तो नहीं है? अपने बॉयफ्रेंड या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेने से पहले आपको भी टॉक्सिक पार्टनर की कुछ आदतों के बारे में जान लेना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Nov 16, 2024 23:34 IST, Updated : Nov 16, 2024 23:40 IST
Habits of toxic partner
Image Source : FREEPIK Habits of toxic partner

अगर आपने अपने लिए सही पार्टनर चूज किया है तो आपकी लाइफ में बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव आ सकते हैं। लेकिन अगर आप गलत पार्टनर के साथ शादी करने जा रहे हैं, तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो सकती है। अगर आपका पार्टनर टॉक्सिक है तो बहुत जल्द आपको रिलेशनशिप में घुटन महसूस होने लग जाएगी और आपका मेंटल पीस धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा। इस तरह की परिस्थिति से खुद को बचाने के लिए आपको भी टॉक्सिक पार्टनर की कुछ कॉमन आदतों के बारे में जान लेना चाहिए।

कंट्रोल करने की आदत

अगर आपका पार्टनर बहुत ज्यादा कंट्रोलिंग है या फिर आपको अपनी मर्जी का कोई भी काम करने से पहले उसकी परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है, तो इसका मतलब ये है कि आपका पार्टनर टॉक्सिक है। इस तरह के पार्टनर के साथ लंबे समय तक रिश्ता निभा पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है इसलिए आपको सोच समझकर ही शादी का फैसला लेना चाहिए।  

शक करने की आदत

अगर आपका पार्टनर आपके ऊपर बेवजह शक करता रहता है तो आपको इस रेड फ्लैग को नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। शक दीमक की तरह आपके रिश्ते को अंदर से खोखला और बेजान बना सकता है। शक करने वाले पार्टनर से शादी करना आपके जीवन की बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है।

जलन का भाव

अगर आपका पार्टनर आपकी सफलता में खुश होने की जगह आपसे जल रहा है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। जो शख्स आपकी सफलता देखकर नाखुश है, उसके साथ पूरा जीवन बिता पाना काफी ज्यादा चैलेंजिंग साबित हो सकता है। अगर आपके पार्टनर के अंदर भी इस तरह की आदतें हैं, तो आपको अपने पार्टनर को इन टॉक्सिक आदतों को सुधारने के लिए कहना चाहिए। लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी इन आदतों को सुधारना ही नहीं चाहता, तो उससे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement