गुजरात अपनी संस्कृति और खानपान के लिए जाना जाता है। देश-दुनिया से पर्यटक यहां के कल्चर और शहरों को देखने आते हैं। धर्म कर्म के लिए भी गुजरात अपनी पहचान बनाए हुआ है। यहां कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर है, जहां दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। सोमनाथ से लेकर द्वारकाधीश तक के मंदिरों में हर साल लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ गुजरात जाने का प्लान कर रहे हैं तो गुजरात के इन प्रसिद्ध मंदिरों में जाना न भूलें।
1. सोमनाथ मंदिर
गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर गुजरात के पश्चिमी तट पर सौराष्ट्र में वेरावत के प्राचीन शहर के पास है। सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी ने 17 बार हमला कर इसमें लूटपाट की थी। इस मंदिर की भव्यता आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
2. द्वारकाधीश मंदिर
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इसका निर्माण भगवान कृष्ण के पोते वज्रभ ने करवाया था। द्वारकाधीश मंदिर चारधामों में से एक है। हिंदू धर्म में इस मंदिर के काफी मायने हैं। ये मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं।
3. अक्षरधाम
गुजरात के गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर की भव्यता देखने लायक है। इस मंदिर को देखने के लिए हर लाखों लोग यहां आते हैं। इसी मंदिर की तरह दिल्ली में भी अक्षरधाम मंदिर बनाया गया है।
4. जैन गिरनार मंदिर
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जैन धर्म के 22वें तीर्थकर नेमीनाथ ने कठोर तप कर के यहां से निर्वाण प्राप्त किया था। जैन गिरनार मंदिर गुजरात के जूनागढ़ जिले के गिरनार में स्थित है। गिरनार मुख्य रूप से जैन मतावलंबियों का पवित्र तीर्थ स्थान है। यहां मल्लिनाथ और नेमिनाथ के मंदिर बने हुए हैं।
गुजरात में कई अन्य धार्मिक स्थान है, जो कि हिंदू और इस्लाम धर्म से संबंधित हैं-
- तख्तेश्वर मंदिर
- अक्षरधाम मंदिर
- पालिताना मंदिर
- कालिका मंदिर
- जामा मस्जिद
- राज बाबरी मस्जिद
- रानी रुपमति मस्जिद
- नारायण मंदिर
- सिदी सैयद मस्जिद
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारियों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें-
साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, भारत पर भी पड़ सकता है प्रभाव
भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन जो देते हैं एयरपोर्ट को टक्कर, जानें इनकी खासियत