Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बुढ़ापे तक शरीर में भरी रहेगी ताकत, डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ती उम्र के साथ कम नहीं होगी स्ट्रेंथ

बुढ़ापे तक शरीर में भरी रहेगी ताकत, डाइट में शामिल करें ये चीजें, बढ़ती उम्र के साथ कम नहीं होगी स्ट्रेंथ

क्या आप भी लंबे समय तक खुद को जवान और ताकतवर बनाए रखना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने डाइट प्लान में कुछ पौष्टिक खाने की चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Aug 11, 2024 13:05 IST, Updated : Aug 11, 2024 13:54 IST
Foods to Increase Strength
Image Source : FREEPIK Foods to Increase Strength

बढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोगों के स्टैमिना में कमी आने लगती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर होने लगता है और आप जवानी की तुलना में ज्यादा बीमार रहने लगते हैं। अगर आप भी लंबी उम्र तक खुद को फिट, सेहतमंद और ताकतवर बनाए रखना चाहते हैं तो आपको खाने की कुछ चीजों को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए। आइए ऐसे ही कुछ फूड आइटम्स के बारे में जानते हैं। 

जरूर खाएं हरी सब्जियां

हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर हरी सब्जियों को खाने की सलाह देते हैं। दरअसल, हरी पत्तेदार सब्जियां आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकती हैं। बॉडी को फिट रखने के लिए ब्रोकली और पालक का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा चुकंदर में पाए जाने वाले तमाम तत्व भी आपके शरीर को ताकतवर बनाए रखने में असरदार साबित हो सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर आप न केवल अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ा सकते हैं बल्कि अपनी ओवरऑल हेल्थ को भी काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। अगर आप बुढ़ापे में भी खुद को फिट बनाए रखना चाहते हैं तो हर रोज बादाम, अखरोट, काजू और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना शुरू कर दीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खाना जरूरी है।

बनाएं हेल्दी-बैलेंस्ड डाइट प्लान

अगर आप वाकई में अपने स्टैमिना को बूस्ट करना चाहते हैं तो आपको अपने डाइट प्लान को हेल्दी और बैलेंस्ड रखने की कोशिश करनी चाहिए। शरीर की मजबूती के लिए आप हफ्ते में एक बार फिश को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फिश आपको ताकतवर बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: 

सुबह या फिर शाम, वजन घटाने के लिए किस समय करनी चाहिए वॉक? कुछ ही हफ्तों के अंदर दिखने लगेगा असर

बादाम और नारियल से ऐसे बनाएं मुंह में तुरंत घुल जाने वाली Barfi, इस टेस्टी बर्फी को व्रत में भी खाया जा सकता है

बच्चों को गेमिंग की लत लगने से बचाना क्यों जरूरी है? गेम एडिक्शन की वजह से पड़ सकते हैं लेने के देने

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement