Highlights
- इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा।
- इस दिन को मनाने की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी।
Father's Day 2022: कहते है कि दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है। मां बच्चे को जन्म देती है, उसे बड़ा करती है। लेकिन मां और बच्चे का रिश्ता जितना अनमोल होता है उतनी ही अनमोल पिता और बच्चे का भी होता है। एक पिता बच्चे को सभ्य बनाने के साथ-साथ उसके भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाता है।
एक पिता ही है वो जो बच्चे को हर बुराई से बचाता है। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद संघर्ष करते हैं। उनके भविष्य को सवारने के लिए पिता को कठोर बनना पड़ता है। अक्सर ऐसा होता है कि पिता बच्चे के प्रति उस तरह का प्यार जता नहीं पाते, जैसे मां जताती हैं। लेकिन आपको बता दें कि बिना दिखाए या जताए जीवन भर की खुशियां बच्चे को देने का काम एक पिता ही कर सकता है। पिता के निस्वार्थ प्रेम को सम्मान देने के लिए पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है।
जानिए कब है फादर्स डे?
हर साल दुनिया भर में सभी पिता को सम्मान देने के लिए जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी।
जानिए कैसे हुई फादर्स डे मनाने की शुरुआत?
वाशिंगटन शहर की रहने वाली 16 साल की सोनोरा लुईस की मां का निधन हो गया था। उनके पांच छोटे भाई बहन थे। पिता ने अकेले ही इन सभी की परवरिश की। पिता ने जहां एक मां की तरह अपनी बेटी को प्यार दिया तो वहीं एक पिता की तरह उसकी सुरक्षा और फिक्र की। सोनोरा को अपने पिता से बहुत प्यार था, जिनके वजह से उन्हें मां की कमी महसूस नहीं हुई।
सोनोरा के मन में ख्याल आया कि जब मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जा सकता है तो फिर पिता के प्रेम और स्नेह के सम्मान में फादर्स डे क्यों नहीं मनाया जा सकता है? बस फिर क्या था अपने पिता को सम्मान देने के लिए सोनोरा ने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया।
ये भी पढ़ें -