सर्दी का मौसम आते ही गीजर और हीटर की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन इससे बिजली का बिल भी बहुत ज़्यादा आता है। गीजर और हीटर जैसी जरूरी चीजें हमारे लिए आरामदायक तो हैं, लेकिन ये बिजली की खपत भी बहुत बढ़ाती हैं। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि कुछ आसान तरीकों से आप इन उपकरणों का इस्तेमाल कम करके भी सर्दी का आनंद ले सकते हैं और साथ ही बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं?
इन टिप्स को आज़माएँ:
-
5 स्टार रेटिंग एप्लायंस खरीदें: अपने घर के लिए अगर आप गीजर या हीटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उनकी रेटिंग 5 स्टार रेटिंग वाली होनी चाहिए। ज़्यादा रेटिंग वाले उपकरण बिजली की खपत काम करते हैं जिससे इलेक्ट्रिसिटी बिल कम आता है।
-
सोलर पैनल लगवाएं: सोलर पैनल सूरज की धूप से बिजली पैदा करता है। ऐसे में आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाएं। ऐसा करने से आप गीज़र और ब्लोअर का इस्तेमाल बिना लाइट के भी कर सकते हैं।
-
बिजली बचाने वाला गीजर खरीदें: गीजर का इस्तेमाल बिजली की खपत बढ़ाता है, लेकिन आप एक स्मार्ट तरीके से इस प्रोब्लम का समाधान कर सकते हैं। एक हाई कैपेसिटी वाला गीजर खरीदकर आप बिजली बचा सकते हैं। यह गीजर एक बार पानी गर्म करने के बाद इसे कई घंटों तक गर्म रखता है, जिससे आपको लगातार गीजर चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
-
गीजर में लगाएं थर्मोस्टेट: सर्दियों के लिए इस्तेमाल होने वाले अप्लायंस गीजर पर आप थर्मोस्टेट ज़रूर लगवाएं। इससे जब भी पानी गर्म होगा वो ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा।
-
कुछ देर में करें बंद: हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल हमेशा यानी रेगुलर न करें। जब भी कमरा गर्म हो जाए आप उस वक्त उन्हें बंद कर दें। ऐसा करने से इन उपकरणों को कुछ ही मिनटों के लिए चालू करने से कमरा गर्म हो जाता है