Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Eid-ul-Fitr 2023 Wishes: इन खास मैसेज के जरीए दोस्तों और अपने करीबियों को को कहें 'ईद मुबारक'

Happy Eid-ul-Fitr 2023 Wishes: इन खास मैसेज के जरीए दोस्तों और अपने करीबियों को को कहें 'ईद मुबारक'

Eid ul Fitr 2023 Wishes: अगर आप ईद के मौके पर घर, परिवार और दोस्तों से दूर हैं तो उन्हें ये प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Apr 21, 2023 19:38 IST, Updated : Apr 21, 2023 19:38 IST
Eid Mubarak 2023
Image Source : INDIA TV Eid Mubarak 2023

Eid 2023 Mubarak: मस्लिमों का सबसे बड़ा पर्व ईद रमजान के एक महीने के बाद मनाई जाती है। रमजान में कठिन रोजा रखने के बाद रोजदारों को ईद की खुशी नसीब होती है। ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। वहीं ईद के दिन बच्चों को उनके बड़ों से ईदी मिलती है। आपको बता दें कि ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन तरह-तरह के सेवई बनाए जाते हैं। ऐसे में ईद के मौके पर आप अपनों से दूर हैं तो उन्हें ये खास मैसेज भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं।

1. समुद्र को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक

2. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना 
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना 
जब देखें वो तुझे तो, 
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

3. हर ख्वाइश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद की मुबारकबाद!

4. अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फरमाय से शायरी का नजराना
ईदी चाहिए तो घर जरुर आना
ईद मुबारक 2023!

5. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

6. रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!

7. आपकी ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
आपकी राहों में मिले रजा-ए-खुदा,
दुआ है फना हो जाए लब्ज-ए-गम,
आप पर सदा बरसे रहमत-ए-खुदा!
ईद मुबारक!

ये भी पढ़ें-

Alvida Jumma 2023: अलविदा जुम्मे की नमाज का क्या है महत्व, यहां जानिए इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताएं

Panchang 22 April 2023: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Parshuram Jayanti 2023: कब है परशुराम जयंती? जानिए डेट, पूजा मुहूर्त, मंत्र और महत्व

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement