Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. क्या आपको बार-बार आते हैं पानी में डूबने के सपने, जानिए इस डरावने सपने का मतलब

क्या आपको बार-बार आते हैं पानी में डूबने के सपने, जानिए इस डरावने सपने का मतलब

क्या आप भी सपने में खुद को डूबता हुआ देखते हैं? आप डूब रहे हों और आपकी सांसे बंद हो रही हों? अगर आपको भी बार-बार ऐसे सपने आते हैं तो आइए बताते हैं ऐसे सपने देखने का क्या मतलब होता है।

Written By: Jyoti Jaiswal @@TheJyotiJaiswal
Updated on: August 09, 2022 15:46 IST
Drowning in a dream- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Drowning in a dream

Drowning in a dream: सपने देखना बहुत आम बात है, हर किसी को सपने आते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सपने देखते वक्त हम बहुत डर जाते हैं, लगता है हमारी सांस टूट रही है हम मरने वाले हैं। कई लोगों को बार-बार पानी में डूबने का सपना आता है, अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें बार-बार पानी में सांस रुकने को सपना आता है तो हम आपको बताते हैं कि इसकी क्या वजह है। 

Chanakya Niti: ऐसे लोगों से दूरी बनाने में है आपकी भलाई, वरना तबाह हो जाएगा जीवन

सपने में खुद को डूबते देखने का मतलब

लंदन की क्वालिफाई काउंसलर और ड्रीम एक्सपर्ट डेल्फी एलिसी के मुताबिक अगर सपने में आप खुद को डूबता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अंदर से बहुत ज्यादा परेशान हैं और आपको किसी चीज का डर सता रहा है। आपको शांत रहने की जरूरत है, और सोचना कम करना होगा। अगर आप पास्ट की बातें सोचकर परेशान हैं तो उसे छोड़िये जो बीत गया उसे सोचकर खुद को परेशान मत करिए। खुद के लिए समय निकालें और व्यायाम-मेडिटेशन करें और मन को शांत रखें।

Drowning in a dream

Image Source : PIXABAY
Drowning in a dream

सपने में खुद को नदी में डूबते देखना

अगर आप सपने में देखते हैं कि आप किसी नदी में डूब रहे हैं तो इसका मतलब है निकट भविष्य में कुछ बड़ा घटित होने वाला है।

Vastu Tips For Mor Pankh: सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए घर की इस दिशा में रखें मोरपंख

किसी और को डूबते देखना 

अगर आप सपने में किसी को डूबते देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि वो शख्स किसी परेशानी में है और आप उसकी मदद नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इसमें आप खुद को दोष न दें।

दोस्त को डूबते देखना

अगर सपने में आप किसी दोस्त को डूबते देखें तो इसका मतलब है वो आपका पक्का दोस्त है और आप उसकी बहुत चिंता करते हैं।

छोटे बच्चे को डूबता देखना

सपने में अगर किसी बच्चे को आप डूबता देखते हैं इसका मतलब ये है कि आप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं, ऐसा सपना उन्हें ही आता है जिनके घर में छोटे बच्चे हैं और उन्हें उनसे बहुत लगाव है।

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा पढ़कर भी नहीं मिल रहा है मनवांछित फल? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

सपने में खुद को डूबने से बचता देखना

अगर आप सपने में डूब रहे हैं मगर फिर सुरक्षित बच जाएं तो इसका मतलब है कि आप बहुत ताकतवर हैं।

कोई और आपको डूबने से बचा ले

अगर डूबने से कोई और आपको बचाता है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपके करीबी लोग अच्छे हैं और वो आपकी मदद करेंगे।

(Disclaimer: यह खबर रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है, इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement